नागल पुलिस ने गैंगस्टर को भेजा जेल
⭕नागल
तीन थानों में विभिन्न मामलों में दर्ज हुए 7 मुकदमें व गैंगस्टर मैं फरार चल रहे नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी शहजाद उर्फ काला को थाना पुलिस ने मीरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शहजाद के ऊपर बिहारीगढ, नागल व गागलहेडी थानों में विभिन्न मामलों में सात मामले दर्ज है। इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी व 12 कारतूस बरामद किए हैं।
जौला डिंडोली में मारपीट में महिला घायल
एक अन्य घटना में जौला डिंडोली में डोरी टूटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शीला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दोपहर के समय अपने घर पर एक झरने में रेत छान रही थी तभी अचानक हाथ से झरना छूटकर गिर गया, जिससे पड़ोसी का तार टूट गया, पड़ोसी मेरे द्वारा तार ठीक कराने का आश्वासन देने पर भी नहीं माने और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान बीच-बचाव को आए पुत्र तथा पुत्रवधू के साथ भी मारपीट की।
Comments are closed.