. मेरी, आन , बान , शान, तिरंगा प्यारा
. मेरी, आन , बान , शान, तिरंगा प्यारा
फतह सिंह उजाला
पटौदी 16 अगस्त । मेरी, आन , बान , शान, तिरंगा प्यारा है….. अमरीका में अटलांटा शहर के मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेमोरियल पार्क में पटौदी के पूर्व एमएलए तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की पुत्री सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पर्ल चौधरी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने फोन पर बात करते हुए कहा दुनिया में कोई भी देश हो और कहीं भी रहे हाथ में भारतीय तिरंगा झंडा हो । तो फिर भारतीय और तिरंगे झंडे की शान अलग ही होती है । विशेष रूप से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी भारतीय के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में तिरंगा झंडा फहराना गर्व और गौरव का विषय है। मौके पर उन्होंने दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले भारतीय को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी है।
Comments are closed.