पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी हत्यारा पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी हत्यारा पति गिरफ्तार
एक महिला प्रियंका उर्फ ममता मृत अवस्था में मिली, छाती पर चोट के निशान
पति-पत्नी में झगड़ा होने पर पति ने अपनी पत्नी को मार दिया था चाकू
हत्यारोपी पति की पहचान गंगाराम, गांव भैंसा जिला दमोह (एमपी) के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 06 मार्च । बीती 3 मार्च संडे को पुलिस थाना सैक्टर-9ए, की पुलिस टीम को एक सूचना रवि नगर गली न. 06 में 01 महिला के शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक महिला प्रियंका उर्फ ममता मृत अवस्था में मिली जिसकी छाती पर चोट के निशान थे। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल. व फिन्गरप्रिट की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरिक्षण किया गया। घटनास्थल पर मकान का मालिक मिला जिसकी शिकायत पर थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
थाना सैक्टर-9, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी को 05. मार्च मंगलवार को नजदीक सरकारी अस्पताल सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान गंगाराम निवासी गांव भैंसा जिला दमोह (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी व मृतिका ममता उर्फ प्रियंका पति-पत्नी है। इन दोनों का (आरोपी व मृतिका) आपस में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। 03 मार्च संडे को भी इनके बीच आपस में झगड़ा हो गया था इस दौरान इसने ममता उर्फ प्रियंका (मृतिका) को चाकू मार दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम द्वारा वारदात में प्रयोग किए हुए चाकू पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।
Comments are closed.