ग्रोसरी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला काबू
ग्रोसरी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला काबू
वारदात में प्रयोग पिस्टल, खाली खोल व गाङी भी बरामद की
गोली चलाने वाला सोमवार को सैक्टर-23, गुरुग्राम से दबोचा
फतह सिह उजाला
गुरुग्राम । बीती 24/25. लवंबर की रात को सैक्टर-22, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक ग्रॉसरी/जरनल स्टोर के कर्मचारी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम में धारा 307 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस के अधिकारी डीसीपी क्राइम विजय प्रतात ने जानकारी देते बताया कि
पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को सोमवार को सैक्टर-23, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ’जोगिन्द्र’ के रुप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह सिगरेट पीते हुए स्टोर में एन्ट्री कर रहा था तभी स्टोर के सुरक्षाकर्मी ने इसको सिगरेट पीते हुए अन्दर जाने के लिए मना किया तो इसने सुरक्षाकर्मी के साथ झगङा करते हुए अपने लाईसेन्सी हथियार से उस पर गोली चला दी और अपनी गाङी में सवार होकर वहां से भाग गया। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की ’वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 पिस्टल, 01 खाली खोल व 01 गाङी आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है।
Comments are closed.