होशियारपुर में महिला की हत्या, बॉक्स में मिली लाश, पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
पंजाब के होशियारपुर जिले में गुरुवार को एक महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। महिला की लाश उसके मायके में पड़ोस के घर में बॉक्स में बंद मिली। बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके आई थी। उसके पिता ने बताया कि भांजे ने दोपहर करीब एक बजे उन्हें बताया कि उसका बड़ा भाई उनकी बेटी की हत्या करके किसी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया है। जब उन्होंने घर आकर बेटी की तलाश की तो उसका शव बॉक्स में कपड़ों के नीचे से मिला। सूचना मिलने पर टांडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। टांडा थानाध्यक्ष मलकीयत सिंह ने बताया कि पिता के बयान के आधार पर तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने अपने बयान में आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.