Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

तीन नर कंकाल का मामला- गिरफ्तार हत्यारे पति ने बताई हत्या की वजह, चौंक गई पुलिस

22

तीन नर कंकाल का मामला- गिरफ्तार हत्यारे पति ने बताई हत्या की वजह, चौंक गई पुलिस

प्रधान संपादक योगेश

हरियाणा के जिला पानीपत के शिव नगर में मिले 3 नर कंकाल के मामले में गिरफ्तार अहसान सैफी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह 3 निकाह कर चुका है। पहली पत्नी नूरजहां से मिलने पर एतराज करने पर उसने दूसरी पत्नी 35 वर्षीय नाजनीन और उसके 14 साल के बेटे सोहिल व 15 साल के सौतन के बेटे साजिद की हत्या कर दी थी।

वारदात के बारे में बताते हुए कहा कि निकाह के बाद अहसान, नाजनीन व उसके दो बेटे 5 माह गुड़गांव में रहे। मई 2016 में शिवनगर में रहने लगे। अहसान पत्नी व बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देता था। वह नूरजहां से मिलने गांव जाता था तो नाजनीन विरोध करती थी। इसलिए हत्या की साजिश रची। नवंबर 2016 में कैराना से नींद की गोलियां लाया। सभी को दूध में 4 से 5 गोलियां दी।

तीनों को दूध में नींद की गोलियां देकर रात में कमरे में अंगीठी जलाकर दम घोंट दिया था। सुबह तीनों को कमरे में दफनाने के लिए फर्श तोड़ने की कोशिश की, नहीं टूटा तो मजदूर बुला गैलेरी में गड्ढ़ा खुदवाया। रात में तीनों शव गड्ढ़े में डालकर मिट्‌टी से ढक दिया।

अगले दिन राजमिस्त्री को बुलाकर उस पर फर्श बनवाया। बाद में मकान बेचकर यूपी के भदोही में तीसरी पत्नी 34 वर्षीय गजाला प्रवीन उर्फ सोनिया के साथ रह रहा था। दूसरा व तीसरा निकाह उसने शादी डॉट कॉम से लड़की ढूंढकर किया था।

हत्या के बाद पत्नी नूरजहां घर आई थी और 10 दिन रुकी थी। अगस्त 2018 में उसने शुगर मिल कॉलोनी के पवन को मकान बेच दिया। शादी डॉट कॉम से उसने 6 माह पहले छत्तीसगढ़ की गजाला प्रवीन से शादी की थी।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश कुमार वत्स ने बताया कि अहसान यूपी के मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी का है। पहली पत्नी नूरजहां व 3 बच्चे, 27 वर्षीय साबिर, 23 वर्षीय सोहिल और 18 वर्षीय मुस्कान गांव में रहते हैं।

मृतक नाजनीन मुंबई के कल्याणी घाट की रहने वाली थी, उसके पहले पति की मौत हो गई थी। उससे एक बेटा साजिद था। नाजनीन ने सोहिल को जन्म दिया था। तलाक के बाद उसने जनवरी 2016 में अहसान से निकाह किया था। पुलिस ने उसे 10 दिन की रिमांड पर लिया है।

सीआईए वन इंचार्ज राजपाल ने बताया कि लोगों ने गड्ढ़ा खुदवाने व मकान में रही एक महिला व दो बच्चों के लापता होने की बात बताई तो उन्हें अहसान पर शक हुआ। अहसान के बारे में किसी को खबर नहीं थी।

पुलिस ने फेसबुक पर सर्च किया तो उसकी आईडी मिली। उस पर मोबाइल नंबर था, जिसकी लोकेशन भदोही मिली। सुबह होने से पहले सीआईए ने भदोही रेलवे स्टेशन से उसको दबोच लिया। वह लखनऊ की टिकट बुक करा रहा था।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading