हत्या, व हत्या प्रयास, लङाई-झगङा, अपहरण में शामिल 2 दबोचे
हत्या, व हत्या प्रयास, लङाई-झगङा, अपहरण में शामिल 2 दबोचे
दोनो आरोपी अलग-अलग स्थानों से व अवैध हथियार सहित काबू
कब्जा से कुल 02 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस किए गए बरामद
इनकी पहचान ’आकाश उर्फ आशु व मनीष उर्फ गोगा के रुप में हुई
आकाश उर्फ आशु के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जैसे 13 केस
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली कि विभिन्न संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में संलिप्त 02 कुख्यात आरोपी अवैध हथियार सहित घूम रहे हैं। इस सुचना पर प्रीतपाल सांगवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशानुसार 02 पुलिस टीमें गठित की गई। जिन्होंने कार्यवाही करते हुए 11 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों से 02 आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान ’आकाश उर्फ आशु (उम्र 29 वर्ष) तथा मनीष उर्फ गोगा (उम्र 25 वर्ष)’ के रुप में हुई है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकाश उर्फ अन्शु को सैक्टर-17, गुरुग्राम से 01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस सहित व आरोपी मनीष उर्फ गोगा को सैक्टर-14, गुरुग्राम से 01 पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया गया। जिनके खिलाफ थाना सैक्टर-18 व थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आकाश उर्फ आशु के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, लङाई-झगङा, प्रीजन अधिनियम व उद्धघोषित अपराधी इत्यादि अपराधों के कुल 13 अभियोग अंकित हैं। जिनमें से पुलिस टीम द्वारा इसको 12 अभियोगों में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आरोपी ने ’दिनांक 21.जून.2022 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जयमल चौक शिव मन्दिर के पास सब्जी मण्डी में दुकानदारों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की नियत से गोली चलाने की वारदात को अन्जाम दिया था, जिस सम्बन्ध में थाना खेङकी दौला में अभियोग भी अंकित है। इस अभियोग में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी।’
मनीष उर्फ गोगा पर 10 केस दर्ज
आरोपी मनीष उर्फ गोगा से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ, हत्या का प्रयास, मारपीट करके लूटपाट, फिरौती के लिए धमकी, अवैध हथियार रखने व उद्धघोषित अपराधी होने इत्यादि अपराधों के 10 अभियोग अंकित है, जिनमें इसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते जेल भेजा गया था। आरोपी के खिलाफ ’थाना कापसहेङा, दिल्ली में अपहरण करने का एक मुकदमा संख्या 204/2019 धारा 364, 120बी, 34 भा.द.स. दर्ज है। इस मामले में व उद्धघोषित होने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है।’ पुलिस टीम द्वारा दोनों ’आरोपियों के कब्जा से कुल 02 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस बरामद’ किए गए है।
Comments are closed.