अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम अभियान में नगर निगम की निरंतर कार्रवाई
अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम अभियान में नगर निगम की निरंतर कार्रवाई
– हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और इफ्को चौक से सिकंदरपुर तक सडक़ किनारे अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त
Chief Editor Yogesh jangar
गुरुग्राम । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मिशन अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम के तहत शुक्रवार को शहर के सबसे व्यस्त मार्गों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तथा इफको चौक से लेकर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सडक़, फुटपाथ तथा सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमाकर बैठी रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टपरीनुमा ढांचे, और शेडनुमा स्ट्रक्चर पूरी तरह हटाए गए। टीम ने मौके पर मौजूद अतिक्रमण को न केवल हटाया, बल्कि अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया। नगर निगम का यह कदम शहर की सुगम यातायात व्यवस्था, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों को उनकी मूल स्थिति में लाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान निगम की टीम ने चेतावनी जारी की कि मुख्य मार्गों, चौकों, फुटपाथों और मेट्रो स्टेशन के आसपास किसी भी प्रकार का अवैध ढांचा, खोखा या दुकान बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को व्यवस्थित और यातायात सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर बनाने में नागरिकों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में बार-बार अतिक्रमण की शिकायतें आती हैं, वहां नियमित निगरानी, दोहरे निरीक्षण और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे सडक़ और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें, और शहर को व्यवस्थित रखने में सहयोग करें।
