हंगामेदार होगी नगर निगम की बोर्ड बैठक, 23 प्रस्तावों पर होनी है चर्चा –
गाजियाबाद : हंगामेदार होगी नगर निगम की बोर्ड बैठक, 23 प्रस्तावों पर होनी है चर्चा –
गाजियाबाद : नगर निगम में आज बोर्ड बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में हंगामा होने के आसार हैं। नगर निगम की बोर्ड बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसमें कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन की व्यवस्था, इंदिरापुरम कॉलोनी के हस्तांतरण की रूपरेखा सहित नई कालोनी में सड़कों का निर्माण और पुनरीक्षित बजट पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान दुकानों के किराये को लेकर हंगामा हो सकता है।
यह है पूरा मामला
आज मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड बैठक में हंगामे की आशंका जाहिर की जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा नगर निगम की दुकानों के किराये का होगा। भाजपा के पार्षद इसे लागू करने पर जोर दे रहे हैं, जबकि विपक्षी पार्षद दुकानदारों के हक की बात कर सकते हैं। वहीं, कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि की व्यवस्था भी नगर निगम के लिए सिरदर्द बनी हुई है, इस पर भी चर्चा की जाएगी।
इंदिरापुरम के हस्तांतरण पर होगी चर्चा
नगर निगम और जीडीए के बीच इंदिरापुरम कॉलोनी का हस्तांतरण किया जाना है। इस पर भी चर्चा की जाएगी। जलकल और प्रकाश विभाग को दिए जाने वाले बजट पर भी चर्चा होगी। बोर्ड बैठक में पुनरीक्षित बजट भी पेश किया जाएगा। बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। नगर निगम की यह तीसरी बोर्ड बैठक होगी।
Comments are closed.