नगर निगम ने रखा 1043 करोड़ का बजट प्रस्ताव, 350 करोड़ विकास और 565 करोड़ वेतन-पेंशन पर होंगे खर्च
नगर निगम ने रखा 1043 करोड़ का बजट प्रस्ताव, 350 करोड़ विकास और 565 करोड़ वेतन-पेंशन पर होंगे खर्च
लुधियाना नगर निगम ने 1043 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव रखा है। इसमें 350 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित बजट में आय और व्यय बराबर रखा गया है। निगम सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित बजट में ज्यादा आमदनी का जरिया जीएसटी को दिखाया गया है। जीएसटी से 610 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी आंकी गई है। साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 115 करोड़ रुपये एकत्र करने का अनुमान जताया गया है। \
पानी और सीवरेज बिलों से साठ करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा गया है। 62 करोड़ रुपये बिल्डिंग ब्रांच, पचास करोड़ रुपये एक्साइज, 90 करोड़ रुपये बिजली और नगर निगम के टैक्स से 26.50 करोड़ रुपये प्रापर्टी बेचकर और 24 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही चेंज ऑफ यूज, विज्ञापन नैक्स, तहबजारी और अन्य जगहों से आमदनी का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम ने विकास कार्यों पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा रखे हैं।
सौ करोड़ रुपये बिजली बिल, 565 करोड़ रुपये तनख्वाह और पेंशन के लिए रखे गए हैं। 90 करोड़ रुपये बिजली बोर्ड से वसूलेगा नगर निगम नगर निगम ने बिजली बोर्ड और चूंगी के नाम पर 90 करोड़ रुपये बकाया है। बिजली बोर्ड से पहले नगर निगम को चुंगी का रवेन्यू आता था, जोकि बाद में म्यूनिसिपल टैक्स के रूप में बदल दिया गया। इसका करीब 90 करोड़ रुपये लंबित है। जिसकी वसूली के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है।
Comments are closed.