नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने की अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने की अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
– सीवरेज सफाई, अवैध विज्ञापन हटाने, सीएंडडी वेस्ट व कचरा उठाने तथा सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम, । नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सोमवार को नगर निगम अधिकारियों तथा विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सीवरेज सफाई, अवैध विज्ञापन हटाने, सीएंडडी वेस्ट उठाने तथा सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सीवरेज सफाई के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि इसके लिए दिए गए संचालन एवं रख-रखाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो एजेंसी सही तरीके से कार्य नहीं करती है तथा प्राप्त शिकायतों को बिना समाधान किए बन्द किया जाता है, तो संबंधित एजेंसी व अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज से संबंधित शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाना चाहिए। उन्होंने संचालन एवं रख-रखाव कार्य की अदायगी प्रक्रिया को कॉल सैंटर से लिंक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों से कहा कि वे बेहतर तरीके से काम करें, ताकि शहरवासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। हमारा मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने अतिरिक्त निगमायुक्त व संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज संचालन एवं रख-रखाव कार्य में लगी एजेंसियों की मैनपावर व मशीनरी का निरीक्षण करें तथा समय-समय पर ऐसा करते रहें।
अवैध पोस्टर-होर्डिंग-साईनबोर्ड को हटाएं : निगमायुक्त ने विज्ञापन शाखा के अधिकारियों से कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर, होर्डिंग व अनाधिकृत साईनबोर्ड को हटवाएं। इसके साथ ही जो एजेंसियां यूनिपोल की अनुमति के लिए आवेदन नहीं कर रही हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर आवेदन करने केलिए कहें। अगर इसके बीच आवेदन नहीं किया जाता है, तो संबंधित एजेंसी के यूनिपोल को हटाने के साथ ही जिन कंपनियों के विज्ञापन लगे हुए हैं, उन्हें पत्र लिखा जाए।
पेयजल आपूर्ति को करें दुरूस्त : निगमायुक्त ने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है। इससे पूर्व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त कर लें, ताकि गर्मी में नागरिकों को परेशानी ना हो। वाटर मीटर लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी निगमायुक्त द्वारा दिए गए। साथ ही इस कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई। यह कमेटी पेयजल आपूर्ति तथा वाटर मीटर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अपने सुझाव देगी।
सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश : नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सफाई शाखा के अधिकारियों तथा एजेंसी प्रतिनिधियों से कहा कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एक महा स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे व मलबे को उठाने के साथ ही पॉलीथीन आदि की सफाई भी की जाए। उन्होंने कचरा एकत्रण प्रणाली को दुरूस्त करने, सैकेंडरी कचरा डंपिंग स्थानों को बेहतर बनाने तथा संपूर्ण सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पेड़ों पर जमी धूल को साफ करने के लिए पानी का छिडक़ाव किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह व जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, विजय यादव, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार व डा. नरेश कुमार, चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.