शहर में सौंदर्यकरण संबंधी कार्यों के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
शहर में सौंदर्यकरण संबंधी कार्यों के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
– सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने, फुटपाथ, डिवाईडर की मरम्मत, मलबा, कचरा एवं बागवानी कचरे का उठान एवं सफाई, पार्कों में पैदल ट्रैक व टाईल आदि लगाकर किया जाएगा सौंदर्यकरण
– 15 नवम्बर तक सभी कार्य पूर्ण करने की समयसीमा की गई निर्धारित
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम, । नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने मंगलवार को शहर में सौंदर्यकरण करने संबंधी कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने, फुटपाथ, डिवाईडर की मरम्मत, मलबा, कचरा एवं बागवानी कचरे का उठान एवं सफाई, पार्कों में पैदल ट्रैक की मरम्मत एवं टाईल, पौधारोपण आदि कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं।
मंगलवार को आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यों के लिए सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने डिवीजन के नोडल अधिकारी होंगे। मुख्य सडक़ों, राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत एवं अन्य कार्यों को करवाने के लिए अधीक्षक अभियंता विवेक गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे सबंधित विभागों जीएमडीए, एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग से तालमेल करके इन कार्यों को करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन की निगरानी करेंगे तथा चीफ इंजीनियर उक्त सभी कार्यों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री कचरा एवं मलबा उठान सहित सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा बागवानी संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी डीएफओ सुभाष यादव को दी गई है। निगमायुक्त ने कहा कि ये सभी कार्य 15 नवम्बर तक पूरे किए जाने चाहिएं।
बैठक में संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, सतीश यादव, राजीव प्रसाद एवं हरीओम अत्री, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, डीएमसी डा. विजयपाल यादव, अधीक्षक अभियंता विवेक गिल, एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, मनदीप धनखड़, सतपाल, ओमदत्त, विशाल गर्ग, प्रवीण दलाल उपस्थित थे।
Comments are closed.