संसद में MP’s बगैर किसी रोकटोक के रखते हैं अपनी बात : लोकसभा अध्यक्ष बिरला
संसद में MP’s बगैर किसी रोकटोक के रखते हैं अपनी बात : लोकसभा अध्यक्ष बिरला
नई दिल्ली: संसद में सांसदों को अपनी बात ना रखने देने को लेकर हुई बहस के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने रविवार को कहा कि सांसदों को अपनी बात रखने का निर्बाध अधिकार है. ऐसे में ये कहना है कि सांसदों को संसद के अंदर अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता, पूरी तरह से गलत है. ओम बिरला का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस दावे के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्हों कहा था कि सदन में विपक्षी दलों के सांसदों को अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी जाती. ओम बिरला ने बहरीन के मनामा में अंतर-संसदीय संघ की 146वीं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एक मजबूत सहभागी लोकतंत्र और एक जीवंत बहुदलीय प्रणाली है जहां लोगों की आशाएं और आकांक्षाएं निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से अभिव्यक्त होती हैं और लोकसभा में सभी सदस्य अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं.
Comments are closed.