Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मौनी रॉय और टाइगर श्रॉफ का गाना ‘पूरी गल बात’ रिलीज

2,691

शादी के बाद पहली बार मौनी रॉय स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ रही हैं। वह भी टाइगर श्रॉफ के साथ जी हां ये सच्चाई है। आज सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो क्लिप खूब छाया हुआ है। सोशल मीडिया बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ और हसीन डीवा मौनी रॉय का मोस्ट अवेटेड रोमांटिक म्यूजिक एल्बम पूरी गलबात आउट हो गया है। टाइगर और मौनी रॉय का यह रोमांटिक सफर किसी फिल्म के लिए नहीं है। बल्कि एक पंजाबी म्यूजिक के लिए है। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ मल्टीटैलेंटिड स्टार हैं. वह एक्टिंग करने के साथ फिटनेस, सिंगिंग हर चीज में अपना हाथ आजमाते रहते हैं. टाइगर पहले हिंदी और इंग्लिश में गाना गा चुके हैं और अब उन्होंने पंजाबी में भी अपना हाथ आजमा लिया है. आज उनका पहला पंजाबी सिंगल पूरी गल बात रिलीज हो गया है.


टाइगर श्रॉफ का पहला पंजाबी गाना पूरी गलबात की टीजर रिलीज हुआ है। जिसमें उनके साथ मौनी रॉय इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इंडस्ट्री से कई फ्रेंड्स ने दोनों की इन झलकियों की खूब जमकर तारीफ की है। चंद मिनटों में ही म्यूजिक वीडियो को तकरीबन 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
मौनी राय अपनी शादी के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी वह अपने हनीमून तो कभी फैमिली फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं, जिन्हें उनके फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है।

टाइगर श्रॉफ डांस के चैंपियन हैं। वहीं मौनी रॉय भी बॉलिवुड की डांस क्वीन के तौर पर जानी जाती हैं। ऐसे में दो बेहतरीन डांसर्स का एक स्टेज पर यू मिलना, फैन्स को अभी से रोमांचित कर रहा है। टाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय ने भी इस टीजर वीडियो को शेयर किया है। फैन्स इस वीडियो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया के साथ नजर आनेवाले हैं। इलके अलावा कृति सैनन के साथ फिल्म गणपत भी है। वहीं मौनी रॉय भी अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आनेवाली हैं।


मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा- ‘उनका टैलेंट दिल को सीधा छूता है. उनका काम ऐसा है कि उनके साथ काम करने को मजबूर करता है. और इस सिंगल में तो आप खो ही जाएंगे, उनकी सिंगिग कमाल की है. वैसे टाइगर श्रॉफ के साथ डांस करना अपने आप में एक स्ट्रगल था. यू आर ब्रिलियंट टाइगर.’ बता दें, शादी के बाद से पहली बार मौनी रॉय टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती दिख रही हैं. गाने के टीजर में दोनों की कैमेस्ट्री एक अलग सा जादू बिखेर रही है। टाइगर अभी तक अपने फैंस को कई बार अपना क्रिएटिव रंग दिखा चुके हैं. डांस मूव्स से लेकर एक्टिंग, एक्शन और अब सिंगिंग के जरिए टाइगर अपने फैंस को अपनी ओर खींच रहे हैं. टाइगर ने सबसे पहले साल 2020 में एक म्यूजिक वीडियो बनाया था- ‘अनबिलीवेबल’ उनके फैंस को तब पता चला था कि टाइगर इतना अच्छा गाते भी हैं।. इसके बाद ‘कैसेनोवा’ और फिर टाइगर का एक देशभक्ति गाना भी आया था- वंदे मातरम

इसके बाद अब टाइगर अपने फैंस के लिए सिंगल, पूरी गल बात ला रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के ‘पूरी गल बात’ का टीजर सामने आने के बाद जहां फैंस ने इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिटया, वहीं एक्टर की रूमर गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने भी टाइगर के गाने पर अपना रिएक्शन दिया. दिशा अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाईं और टाइगर के इस पोस्ट पर ‘वॉव’ लिख कर कमेंट किया.
पूरी गल बात गाने की बात करें तो इसे टाइगर ने गाया है और म्यूजिक प्रेम-हर्षदीप ने दिया है. गाने के लिरिक्स रणबीर सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को राहुल शेट्टी और जुई वैद्या ने कोरियोग्राफ किया है। टाइगर के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मैजिकल पाजी. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या कैमिस्ट्री है. टाइगर और मौनी का रोमांस देखकर उनके पति सूरज नांबियार को जरुर जलन होने वाली है.। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही हीरोपंती 2 और गणपथ में नजर आने वाले हैं. वहीं मौनी की बात करें तो वह आलिया और रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. वह जल्द ही रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे के साथ डांस रियलिटी शो भी जज करती नजर आएंगी.


एक फैन ने लिखा- क्या केमेस्ट्री है। दूसरे ने लिखा- आपका पंजाबी उच्चारण तो अच्छा है, लेकिन आप इसे बोलते क्यों नहीं। वहीं एक फैन ने लिखा- आप हमारा मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं होते। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये गाना कॉपीड लग रहा है। वह कह रहे हैं- अच्छे खासे गाने की वाट लगा दो, कॉपी करने के अलावा कोई और काम नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- खुद का भी कुछ बना लो, इतना भी दिमाग नहीं है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading