कोविड रोकथाम को मैडिकल ऐड पर एमओयू
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। जिला प्रशासन तथा मोबिस इंडिया फाउंडेशन द्वारा सोमवार एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू अनुसार कंपनी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को मैडिकल ऐड के लिए सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। यह एमओयू लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में साईन किया गया। मोबिस इंडिया फाउंडेशन कंपनी से अमित कुमार तथा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. यश गर्ग ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि समझौता अनुसार कंपनी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरत अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा, लोगों को संक्रमण संबंधी बचाव उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए चरणबद्ध तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा इस कार्य में लगभग 30 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी।
Related Posts

Comments are closed.