मोटरसाईकिल चोर दबोचा, चार मामले भी सुलझे
04 मोटरसाईकिल भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी से बरामद
आरोपी की पहचान ’काला पुत्र पप्पू भरतपुर के रूप में हुई
गुरूग्राम। मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय एक शातिर आरोपी को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है। आरोपी द्वारा चोरी की गई 04 मोटरसाईकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से किया गया बरामद किया गया, इसके साथ ही वाहन चोरी के 04 मामले भी सुलझे।
बीती 15 मार्च को थाना डीएलएफ में दीपक कोरी पुत्र गझार निवासी खरगापुर, थाना खरगापुर टोकेममगढ़, मध्य-प्रदेश ने एक लिखित शिकायत मेट्रोपोलिटन मॉल, गुरुग्राम के पास से किसी अज्ञात द्वारा उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर लेने के संबंध में दी ।
इस मामले में निरीक्षक कुलदीप, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को मंगलवार को अंसल मोड़ सोहना, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’काला पुत्र पप्पू निवासी गढ़ी मेवात, थाना खोह, जिला भरतपुर, राजस्थान’ के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है तथा अन्यं मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया है, जिनमें अभियोग संख्या 357 दिनाँक 18.02.2021 धारा 379, थाना आइएमटी सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम, अभियोग संख्या 335 दिनाँक 18.09.2020 धारा 379 थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम, अभियोग संख्या 252 दिनाँक 12.08.2019 धारा 379 थाना मानेसर, गुरुग्राम शामिल हैं। आरोपी द्वारा ’उपरोक्त अभियोगों में चोरी की गई कुल 04 मोटरसाईकिलें पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है।
Comments are closed.