मां प्रकृति फाउंडेशन ने शक्ति पार्क में यंग स्टार के सहयोग से किया औषधीय पौधों का वितरणगुरुग्राम।
प्रधान संपादक योगेश
शक्ति पार्क खांडसा रोड में यंग स्टार सेवा समिति द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा के मौके पर मां प्रकृति फाउंडेशन ने नूगा बेस्ट और यंग स्टार सेवा समिति के सहयोग से सैकड़ों लोगों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया।औषधीय पौधों का वितरण माँ प्रकृति फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार शर्मा, हेमलता डोगरा, नूगा बेस्ट गुरुग्राम के डायरेक्टर विनोद सिंह, यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ जेपी कुशवाहा, प्रदीप कनौजिया, जगदेव कुशवाहा एवं टीम के सहयोग से किया गया।इस मौके पर दिलीप शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को प्रकृति के नजदीक ले जाना है ताकि वे नेचुरल लाइफ जी सके। इसके लिए सुल्तानपुर, फरुखनगर एवं उत्तराखंड में माँ प्रकृति विलेज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं डॉ जेपी कुशवाहा एवं प्रदीप कनौजिया ने कहा कि यंग स्टार सेवा समिति गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए पिछले तीन साल से काम कर रही है। गरीब बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेस भी चलवाया जाता है।इसके पूर्व पर यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ जे पी कुशवाहा, उपाध्यक्ष जगदेव कुशवाहा,संरक्षक प्रदीप कनौजिया,सलाहकार कमल किशोर, सुदामा ,सिंह मुन्ना कन्नौजिया, ओमप्रकाश, नीतीश कुशवाहा, कमल किशोर, अमरजीत यादव एवं टीम ने माँ प्रकृति फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार शर्मा, हेमलता डोगरा, नूगा बेस्ट गुरुग्राम के डायरेक्टर विनोद सिंह को मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
Comments are closed.