Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आईएमए गुरूग्राम टीम को चार गोल्ड-दो ब्रॉन्ज सहित सबसे अधिक मेडल

20

आईएमए गुरूग्राम टीम को चार गोल्ड-दो ब्रॉन्ज सहित सबसे अधिक मेडल

हरियाणा इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में आईएमए गुरूग्राम का शानदार प्रदर्शन

आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

डॉ एनपीएस वर्मा गुरूग्राम आईएमए अध्यक्ष ने पूरी टीम को सराहा

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा का इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट फाइनल सिरसा क्लब में आयोजित हुआ । डॉ पुनीता हसीजा आई एम ए हरियाणा अध्यक्ष, महासचिव डॉ दिव्या सक्सेना, स्पोर्ट्स अध्यक्ष डॉ शिवरतन और स्पोर्ट्स सचिव डॉ सारिका वर्मा ने सिरसा आई एम ए टीम के साथ इसका आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद ने इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

पिछले कुछ हफ्तों से इसी टूर्नामेंट के टेबल टेनिस , बैडमिंटन और कैरम की जोनल लेवल पर प्रतियोगिता चलती रही और चारों जॉन से 8 टीमें फाइनल में पहुंची। आईएमए गुरूग्राम की टीम ने चार गोल्ड और दो ब्रॉन्ज लेकर सबसे अधिक मेडल अपने नाम किये। महिला टेबल टेनिस टीम में डॉ सारिका वर्मा, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ दीपिका ढींगरा ने गोल्ड मेडल जीता। महिला बैडमिंटन( 50 वर्ष ) टीम की डॉ सारिका वर्मा, डॉ ज्योति यादव, डॉ मधुरिमा और डॉ नेहा गुप्ता ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी तरह महिला बैडमिंटन ( 50 वर्ष ) टीम की डॉ अनीता शर्मा ,डॉ विनीता यादव, डॉ रीनू भाटिया ने गोल्ड जीता।  महिला टीम( डॉ सारिका वर्मा, डॉ ज्योति यादव, डॉ मधुरिमा) ने कैरम में भी पहला स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन( 50) पुरुष टीम के डॉ योगेंद्र सिंह ,डॉ आलोक गुप्ता, डॉ श्रीभगवान और डॉ सौरभ ने ब्रोंज मेडल जीता। डॉ संजय नरूला, डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ आलोक गुप्ता की टीम ने कैरम में ब्रोंज अपने नाम किया। डॉ एनपीएस वर्मा गुरूग्राम आईएमए अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि गुरूग्राम आई एम ए टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियों में मेडल जीतने पर बेहद गर्व है। हमारा प्रयास होगा आगामी प्रतियोगिताओं में सभी श्रेणियों के गोल्ड मेडल गुरूग्राम की टीम ही जीत कर लाए।

डॉक्टरों की रोजमर्रा जिंदगी तनावपूर्ण
डॉक्टरों की रोजमर्रा जिंदगी बहुत तनावपूर्ण होती है । आई एम ए गुरूग्राम सचिव डॉ सारिका वर्मा का कहना है उम्र का लिहाज भूलाकर स्पोर्ट्स को अपने जीवन का हिस्सा बनाना सभी के लिए आवश्यक है। 40 वर्ष से ऊपर महिलाएं अक्सर अपने शारीरिक व्यायाम को महत्व नहीं देती । जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और फ्रैक्चर का रिस्क बढ़ जाता है। उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी कि जो भी खेल पसंद हो, उसी खेल को अपने रोजमर्रा जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading