Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जिला में 75 हजार से अधिक युवाओं ने अपने बनवाए वोट

7

जिला में 75 हजार से अधिक युवाओं ने अपने बनवाए वोट

गुरुग्राम जिला में 14 लाख 17 हजार 679 कुल मतदाता हो गए 

पहले के मुकाबले पटौदी में 7 हजार 27 मतदाताओं की बढोतरी 

मतदान किया जाने के लिए 26 अप्रैल तक बनवाए जा सकते हैं वोट

लड़कों के साथ लड़कियों ने भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने में उत्साह दिखाया

मतदाता जागरूकता अभियान के आ रहे हैं सफल परिणाम

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम, 3 अप्रैल।  जिला में डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूगता स्वीप अभियान का प्रभाव युवाओं पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन होने के बाद अब जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में 75 हजार से अधिक नए वोट बन चुके हैं।

लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में 18 साल की आयु पार कर चुके लडक़े और लड़कियों से बार-बार यह अपील की थी कि वे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाएं और चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गुरूग्राम जिला की मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन इस साल 22 जनवरी को किया गया था। इसके बाद भी युवाओं ने अपने वोट बनवाने के लिए उत्साह दिखाया है। जिला के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में अंतिम मतदाता सूचि के अनुसार पहले दो लाख 41 हजार 743 मतदाता थे, अब इनकी संख्या बढक़र दो लाख 48 हजार 783 हो गई है, अर्थात पहले के मुकाबले पटौदी में 7 हजार 27 मतदाताओं की बढोतरी हुई है। इसी प्रकार बादशाहपुर में मतदाता सूचि के अनुसार पहले 4 लाख 51 हजार 140 मतदाता थे। अब नए वोट बनने से इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता बढक़र 4 लाख 79 हजार 605 हो गए है। यहां 28 हजार 465 नए वोट बने हैं। गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनवरी माह के दौरान तीन लाख 91 हजार 359 मतदाता थे, अब इनकी संख्या चार लाख 14 हजार 503 हो गई है। इस हलके में 23 हजार 144 नए वोट बनाए गए हैं। इसी प्रकार सोहना विधानसभा क्षेत्र में पहले दो लाख 58 हजार 124 मतदाता थे और अब ये बढक़र दो लाख 74 हजार 788 हो गए हैं। यहां 16 हजार 664 नए वोट बनाए गए हैं।

अंतिम मतदाता सूचि के मुताबिक जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 42 हजार 369 थी और अब फिलहाल जिला में 14 लाख 17 हजार 679 कुल मतदाता हैं। इस प्रकार से जिला में 75 हजार 261 नए वोट बने हैं। इनमें 38 हजार 509 पुरूष तथा 36 हजार 752 महिलाओं के वोट हैं। जिससे पता चलता है कि वोट बनवाने में लड़कियों ने भी काफी उत्साह इस बार दिखाया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि जो युवा या युवती 18 साल की आयु के हो चुके हैं, वे सभी 26 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए सीईओ.ईसीआईहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाईन आवेदन करने के लिए युवा अपने निवास के क्षेत्र में मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 को भरकर दे सकते हैं। जिला में 29 अप्रैल से चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए वोट केवल 26 अप्रैल तक ही बनाए जाएंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading