दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ
दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में 200 से अधिक लोगों को मिला लाभ
· एम3एम फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम द्वारा टीकाकारण शिविर लगाया गया।
· 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गयी।
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम, : कोरोना से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम का प्रयास अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन की पहुँच बनाना है। एम3एम फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार अलग अलग क्षेत्रों में टीकाकारण शिविर लगाकर लोगों को उनके क्षेत्र में ही सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग तीन दिवसीय महाअभियान चला रहा है जिससे प्रत्येक नागरिक को टीका मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए एम३एम फाउंडेशन ने दो दिवसीय टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। यह टीकाकारण क्रमशः गुरूवार तथा शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें पहले दिन 111 तथा दुसरे दिन 102 लोगों ने निःशुल्क टीका लगवाया।
इस कैंप का आयोजन 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर 2021 को सेक्टर 67 स्थित एम3एम अर्बाना पार्किगं एरिया में सुबह 10:00 बजे से किया गया । इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 200 से अधिक लोगों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज़ दी गयी। ड्राइव थ्रू वाक इन में वैक्सीन लेने के लिए आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र अनिवार्य था।
दो दिवसीय टीकाकरण अभियान पर एम३एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ पायल कनोडिया ने कहा, “हमने दो दिवसीय टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जिसमें लोगों ने पुरे उत्साह से भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के साथ मिलकर हमारा यही प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी को टीका लगाया जा सके।
इससे पहले भी एम3एम फाउंडेशन गुरुग्राम में पाँच सफल वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन कर चुका है तथा कोरोना के समय जन जागरूकता अभियान का हिस्सा बन कर कार्य करता रहा है।
इसके अलावा, फ़ाउंडेशन अपने आईएमपावर कार्यक्रम के तहत, 64 गांवों के चार हज़ार से अधिक निवासियों को टीके उपलब्ध कराने के लिए एड एट एक्शन (एक अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन) के सहयोग और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग, तावडु के साथ “जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा”, जागरूकता-सह-टीकाकरण अभियान भी चलाया। इस अभियान को लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली, साथ ही नुंह जैसे कम वक्सीनेशन वाले जिले का ग्राफ भी बढ़ा।
एम3एम फाउंडेशन महामारी की शुरुआत से ही लोगों की मदद करने में आगे रहा है। संगठन ने अब तक अपने विभिन्न निर्माण स्थलों पर एक लाख से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया है और गुरुग्राम में 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किया है। एम3एम फाउंडेशन एक उज्जवल भारत के निर्माण के लिए समान विकास लाने की दिशा में काम कर रहा है। फाउंडेशन सेल्फ-सस्टेंड कार्यक्रमों को विकसित करके सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करता है।
Comments are closed.