मूसेवाल के पिता ने कहा कि अगर अब भी इंसाफ न मिला तो बेटे की “थार” में बैठ कर पंजाब का चक्कर लगाएंगे
मूसेवाल के पिता ने कहा कि अगर अब भी इंसाफ न मिला तो बेटे की “थार” में बैठ कर पंजाब का चक्कर लगाएंगे
🟠 दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दर्द एक बार फिर बाहर आ गया है। मानसा के गांव मूसा में अपने आवास पर मूसेवाला के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दलों के नेताओं से गुहार लगाई लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बेशक हत्या के मामले में कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है लेकिन पुलिस मास्टरमाइंड को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अगर अब भी इंसाफ न मिला तो वह अगले माह सिद्धू मूसेवाला की बरसी के बाद उसकी थार गाड़ी लेकर पंजाब का दौरा करेंगे। भले ही यह राइड उनकी लास्ट राइड ही क्यों न बन जाए? वह अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिला कर रहेंगे▪️
मिश्रा बने लद्दाख के नए LG
🟠 ( रि) ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने लद्दाख के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन कोटेश्वर सिंह ने लेह स्थित राज निवास में मिश्रा को पद की शपथ दिलाई
——————▪️
मृतक संख्या 47000 के करीब पहुंची
⚫ 14 दिन पहले तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 47,000 के करीब लोग मारे जा चुके हैं। तुर्की में तीन लाख से अधिक अपार्टमेंट अब नष्ट हो गए हैं और कई अभी भी लापता हैं। इसी बीच तुर्किये में रेस्क्यू टीम ने 13 दिन बाद तीन लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला है
ओवैसी के घर पर हमला
🟠दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली स्थित अशोक रोड पर कथित रूप से हमला किया गया। ओवैसी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि हमला अज्ञात लोगों ने किया था। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार ओवैसी ने रात में लौटने के बाद पाया कि शाम को उनके आवास पर पत्थर फेंके गए थे▪️
Comments are closed.