Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग

122

हरियाणा बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग

प्रधान संपादक योगेश

        
 गुरुग्राम 11-03-2023  हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की माँसिक मीटिंग आज श्री महेंद्र सिंह छिल्लर सेवानिवृत्त (एएफएम) की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई । आज की बैठक का मंच संचालन यूनिट संरक्षक श्री रतन लाल गुप्ता के द्वारा किया गया ।
      आज की बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों हमारे बिजली पेंशनर्स परिवार के दिवंगत हुए सदस्यों को जिनमें यूनिट संरक्षक चंद्रपाल शर्मा की धर्मपत्नी एवं यूनिट प्रधान राजन शर्मा की भाभी श्रीमती दया देवी शर्मा, श्री एम के शर्मा सेवानिवृत्त जेई, श्री गोविंद राम मुंजाल सेवानिवृत्त एएफएम, श्री राम किशन सब यूनिट सेक्रेटरी फारुखनगर की माता श्री एवं श्री राम भगत बंसल आदि दिवंगत परम पुण्य आत्माओ के लिए खड़े होकर प्रार्थना स्वरूप दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
  बैठक में यूनिट सचिव सुभाष शर्मा ने पिछले गत माह करवाए गए विभिन्न कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया तथा सरकार एवं निगम मैनेजमेंट से पेंशनरों की सभी लंबित मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करने की अपील की।
     एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कैशलेस स्कीम के बारे में, एलटीसी,  लाइफ सर्टिफिकेट, 1/16 वाली रिवाइज पेंशन,  मेडिकल बिलों एवं नव प्रोफॉर्मा एवं सेल्फ एफिडेविट,  कम्यूटेशन, वर्क चार्ज पीरियड का पेंशन लाभ, पेंशन अनोमलिज,  एसीपी एवं कोर्ट केसेज, नए पी पी ओ आदि के बारे में सभी आगंतुक को विस्तार से अवगत कराया गया। श्री शर्मा ने बताया कि कैशलेस मेडिकल सुविधा, 60 वर्ष के बाद 5 परसेंट पेंशन बढ़ोतरी, कार्यरत कर्मियों की तरह फ्री यूनिट बिजली देना तथा फैमिली पेंशनरों के लिए एलटीसी आदि के अभी तक लागू नहीं होने की वजह से तमाम लंबित मांगों के संबंध में आगंतुक बिजली पेंशनरों मे सरकार एवं निगम मैनेजमेंट के प्रति भारी नाराजगी प्रकट की तथा सरकार एवं निगम मैनेजमेंट को आगाह किया कि इसे जल्दी से जल्दी क्रियान्वित कर के पेंशनरों को राहत प्रदान करें ।
 आज की बैठक को संरक्षक श्री रतन लाल गुप्ता, सुभाष शर्मा,  दुर्गा प्रसाद शर्मा , प्रीत कटारिया, देवराज मेहतानी, जय हिंद प्रधान फारुखनगर  एवं महेंद्र सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया
 आज की माँसिक मीटिंग में  काफी बिजली पेंशनर साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें सर्वश्री  रतन लाल गुप्ता,  देवराज मेहतानी, जय हिंद, बनवारी लाल शर्मा, वेद प्रकाश,  नंद लाल गुलाटी, अरविंद कुमार, जयप्रकाश गौतम योगाचार्य, ताराचंद गुप्ता, ऋषि प्रकाश शर्मा, हुकम सिंह झाड़सा, ईश्वरदास,  वासुदेव, राम किशन बंगिया, सतीश चंद्र, रामदास ,आनंद मणि, दुर्गा प्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, मनोहर लाल यादव, चरण सिंह, वेदराम बसई, सुभाष चंद शर्मा, लालचंद यादव, रामेश्वर, नंदलाल, रामू राम, प्रीत सिंह कटारिया, शिव  प्रकाश, वासुदेव, शांति स्वरूप, अशोक मेहता, रामू, महेंद्र सिंह,  हरीश अरोड़ा,  विजय भगत, जयप्रकाश, लालचंद एवं राजेंद्र सैनी आदि काफी बिजली पेंशनरों ने भाग लिया । 
   अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे महेंद्र सिंह छिल्लर के संबोधन एवं जलपान के साथ मार्च महीने की आज की बैठक का समापन हुआ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading