गुरुग्राम बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग
गुरुग्राम बिजली पेंशनरों ने की माँसिक मीटिंग
प्रधान संपादक योगेश
Related Posts
गुरुग्राम 13-08-2023 हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक मीटिंग आज श्री ऋषि प्रकाश शर्मा सेवानिवृत् सीए की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई । आज की बैठक का सफल मंच संचालन यूनिट संरक्षक श्री रतन लाल गुप्ता के द्वारा किया गया ।
आज की बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिनों बिजली परिवार के दिवंगत हुए परम पुण्य आत्माओ जिनमें चतुर्भुज गुप्ता सेवानिवृत्त सीए, संजू पुत्र किशन चंद ऐएफएम तथा तारा चंद एएफएम की धर्मपत्नी के लिए खड़े होकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना स्वरूप दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संगठन के प्रेस प्रवक्ता बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में गुरुग्राम यूनिट प्रधान श्री राजन शर्मा ने अपने संबोधन में एसोसिएशन के कामकाज एवं संगठन की सरकार एवं निगम मैनेजमेंट से हुई वार्ता के बारे में सभी आगंतुक पेंशनरों को विस्तार से अवगत कराया तथा तमाम लंबित मांगों के संबंध में आगंतुक बिजली पेंशनरों मे सरकार एवं निगम मैनेजमेंट के प्रति भारी नाराजगी एवं आक्रोश है श्री शर्मा ने सरकार एवं निगम मैनेजमेंट को आगाह किया कि लंबित सभी मांगों को जल्दी से जल्दी क्रियान्वित कर के सरकार पेंशनरों को राहत प्रदान करें ।
आज की बैठक को एसोसिएशन के संरक्षक श्री रतन लाल गुप्ता एवं चंद्रपाल शर्मा, रामकिशन बांगिया, प्रीत कटारिया, राजेंद्र सैनी तथा अरविंद कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार रखे. सभी ने अपने अपने संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के बिजली पेंशनरों की लंबित मांगों जिनमें 65-70 75 में पांच परसेंट पेंशन बढ़ोतरी करना, कैशलैस मेडिकल सुविधा चालू करना, फैमिली पेंशनर को भी एलटीसी की सुविधा देना, कंप्यूटेशन पीरियड 12 वर्ष करना, कार्यरत कर्मियों के समान फ्री बिजली यूनिट देना आदि के बारे में आगंतुक सभी पेंशनर नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें तथा सरकार को चेतावनी दी की पेंशनरों की उपरोक्त सभी मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाये।
आज की माँसिक मीटिंग में काफी बिजली पेंशनर साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें सर्वश्री रतन लाल गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा, अरविंद कुमार, राजन शर्मा यूनिट प्रधान, देवराज मेहतानी, ऋषि प्रकाश शर्मा, राम किशन बांगिया, राजेंद्र सैनी, हरि सिंह, अतर सिंह, तारा चंद गुप्ता, प्रीत सिंह कटारिया, ताराचंद फोरमैन फरुखनगर, जय हिंद शर्मा, माडू राम यादव, श्याम लाल, रामू, वेद प्रकाश, मेहर चंद शर्मा, रामू राम, चंद्र प्रकाश त्यागी, डी के गोयल, ईश्वर दास, आर के हर्ष, नंदलाल गुलाटी, राम सहाय, सुखबीर सिंह, शिव प्रकाश, राजकुमार गुप्ता तथा हरि सिंह सैनी पटौदी आदि काफी बिजली पेंशनरों ने भाग लिया ।
अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे ऋषि प्रकाश शर्मा पूर्व सीए के संबोधन तथा आर के हर्ष पूर्व जूनियर इंजीनियर के जन्मोत्सव पर माला पहना कर एसोसिएशन के द्वारा सम्मान एवं जलपान के साथ अगस्त महीने की मासिक मीटिंग का समापन हुआ।
Comments are closed.