अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला गुरुग्राम इकाई की मासिक बैठक लक्ष्मण विहार फेज 2 में सीमा शर्मा के निवास स्थान पर विधिवत हुई । इस दौरान विभिन्न मुद्दो पर सार्थक चर्चा हुई जिसमे सदस्यता अभियान बढ़ाने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जानकारी प्रदान करने वाले ‘पत्रक’ की आवश्यकता महसूस की गई । इस बारे अध्यक्ष सुबेदार मेजर रेवत सिंह (से.नि.)ने बताया कि प्रांतीय संगठन में इसकी चर्चा कर आगमी मासिक बैठक (सितंबर के प्रथम सप्ताह) से पहले इसकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने का प्रयाश किया जायेगा जिससे सदस्यता अभियान को और गति मिल सके । बैठक मैं सुबे. मेजर रेवत सिंह (से. नि.) ठाकुर संतोष छौकर, जिला संगठन मंत्री सीमा शर्मा, जिला सचिव एडवोकेट इंद्रजीत, एडवोकेट विजय पाल चौहान, एडवोकेट राजेश शर्मा बैंक मैनेजर राजकुमार तंवर (से.नि.), संतोष शर्मा, माया भगवान शर्मा व् रिंकू बर्मी जी उपस्थित रहे
Related Posts

Comments are closed.