विधायक विमला चौधरी ने पटौदी में ट्रामा सेंटर का मुद्दा उठाया
मानेसर हाई राइज सोसाइटी में श्मशान घाट कि नहीं कोई सुविधा
बिलासपुर – पटौदी – कुलाना के बीच फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण
फतह सिंह उजाला
पटौदी । जिला गुरुग्राम से पहली और पटोदी विधानसभा क्षेत्र से दूसरी भाजपा की विधायक बिमला चौधरी ने बजट सत्र में शून्य काल के दौरान पटौदी क्षेत्र की समस्याओं की तरफ स्पीकर के माध्यम से हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से पटौदी क्षेत्र में बेहतर उपचार और स्वास्थ्य के साथ-साथ सुगम आवागमन के लिए फोर लाइन सड़क मार्ग सहित धनाढ्य वर्ग हाई राइज सोसाइटी क्षेत्र में श्मशान घाट जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए क्षेत्र के लोगों की जरूरत को देखते हुए पैरवी की।
विधायक बिमला चौधरी ने कहा पटौदी शहर में ही ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। गौरतलाप है कि पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे, गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाईवे, रेवाड़ी कुलाना झज्जर हाईवे और होटल पलवल बिलासपुर झज्जर रोहतक सड़क मार्ग के केंद्र में मौजूद है । पटौदी में ट्रामा सेंटर बनाए जाने से यहां पर दुर्घटनाग्रस्त घायलों अथवा पीड़ितों को आपात स्थिति में बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा । इतना ही नहीं पटौदी से लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेवाड़ी और गुरुग्राम शहर में जिला अस्पताल है । इस प्रकार से पटौदी शहर में ही ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से यहां पर क्षेत्र के सैकड़ो गांव के लोगों को बेहतर उपचार अपने नजदीक उपलब्ध होगा। ट्रामा सेंटर में निश्चित रूप से चिकित्सा की आधुनिक सुविधा और उपकरण सहित योग्य विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा सरकार के द्वारा घोषणा की जा चुकी है कि बिलासपुर से पटौदी कुलाना के बीच फोरलेन सड़क मार्ग बनाया जाना है। विधानसभा चुनाव से पहले इस सड़क मार्ग के निर्माण की योजना सहित खर्च के विषय में भी सार्वजनिक रूप से जानकारी दी जा चुकी है । बिलासपुर पटौदी हेली मंडी और कुलाना के बीच लगातार यातायात का दबाव बढ़ता चला जा रहा है। वास्तव में यह मार्ग आगरा होडल पलवल बिलासपुर चौराहे से होते हुए हेली मंडी से निकलकर कुलाना होकर झज्जर रोहतक और आगे तक जाता है । यह सड़क मार्ग फोरलेन बनाए जाने के बाद निश्चित रूप से वाहन चालकों को बहुत बड़ी सुविधा और राहत उपलब्ध हो जाएगी।
इसी प्रकार से विधायक बिमला चौधरी ने मानेसर नगर निगम क्षेत्र में मौजूद हाई राइज सोसायटी बिल्डिंग के निवासियों की परेशानी को देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट की कमी की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए यहां पर श्मशान घाट का निर्माण करवाया जाए। यह सुविधा नहीं होने से इस क्षेत्र के लोगों को अपने परिजन अथवा प्रियजन के अंतिम संस्कार के लिए गुरुग्राम जाना पड़ता है । अब देखना यही है कि विधायक विमला चौधरी के द्वारा विधानसभा पटल पर अध्यक्ष के माध्यम से सरकार अथवा मुख्यमंत्री के सामने रखी गई मांगों पर सरकार कब तक समाधान के लिए पहल करती दिखाई देगी।