विधायक सुधीर सिंगला ने शीतला माता मंदिर में की जल सेवा की शुरुआत
विधायक सुधीर सिंगला ने शीतला माता मंदिर में की जल सेवा की शुरुआत
-सबके सुखमय होने की मां शीतला से की कामना
-मंदिर निर्माण के कार्य की भी ली जानकारी
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर में जल सेवा की शुरुआत की। यह जल सेवा पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया की ओर से की गई है। पूरे चैत्र मेले के दौरान यह सेवा चलती रहेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी में कोई दिक्कत नहीं होगी।
विधायक सुधीर सिंगला ने परमिंदर कटारिया व उनकी टीम को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सेवा का कोई रूप नहीं होता। वह किसी भी समय, कहीं पर भी और किसी भी तरह से की जा सकती है। गर्मी शुरू हो गई है। गर्मी में चैत्र मेले में लाखों भक्त यहां शीतला माता मंदिर में आते हैं। यह अतिरिक्त जल सेवा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी। उन्होंने कहा कि हम सबको शीतला माता मंदिर में पहुंचकर अनुशासन बनाकर रखना चाहिए। भीड़ अधिक होती है, इसलिए हर भक्त की यह जिम्मेदारी है कि वे किसी दूसरे को परेशानी ना आने दें। विधायक ने कहा कि मां शीतला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण माता को हॉल में विराजमान कराया गया है। जैसे ही यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, मां भव्य भवन में विराजमान होंगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में शीतला माता का मंदिर दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का बड़ा स्थल है। माता के दर्शनों को यहां आने वालों के कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यह निवेदन भी किया है कि वे माता के दर्शनों के लिए लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार जरूर करें। अक्सर लोग जल्दबाजी करते हैं और भगदड़ मचने जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जलसेवा की शुरुआत के दौरान जुगल रैना, नरेंद्र कटारिया, सुरेश मलिक, अनिल शर्मा, रमेश तोमर, सतीश गुप्ता, अनिल सैनी,राकेश कुमार, रेखा, रुचि, प्रेरणा, नीलम, उषा, कमला, जयपाल, महेंद्र नमन समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.