Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विधायक सुधीर सिंगला ने की पटेल नगर से हाईटेंशन तारों को हटाने के काम की शुरुआत

8

विधायक सुधीर सिंगला ने की पटेल नगर से हाईटेंशन तारों को हटाने के काम की शुरुआत
-कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हैं ये तार

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने पटेल नगर इलाके में मौजूद हाईटेंशन तारों के जाल को हटाने के काम की रविवार से शुरुआत की। इन तारों की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। हाईटेंशन बिजली लाइन की वजह से अनेक हादसे इस क्षेत्र में हो चुके हैं।
शिव मंदिर पटेल नगर में विधायक का तार उतारने में पटेल नगर शिव मंदिर कमेटी एवं पटेल नगर निवासियों ने विधायक सुधीर सिंगला एवं सुभाष सिंगला पार्षद का फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है, इसके लिए वे सबके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही उनके यही प्रयास रहे हैं कि जनहित का कोई भी काम ना तो लंबित रहे और ना ही उसमें समय लगे। फिर भी कुछ विभागीय कार्यवाही के चलते काम थोड़े देरी से भी होते हैं। उन्होंने कहा कि नेक नीयत से उन्होंने इस हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए प्रयास किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी वे आभारी हैं कि जिन्होंने उनके द्वारा रखी गई समस्या को समझते हुए इसे दूर करने के आदेश दिए। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हम सब इसी शहर, इसी क्षेत्र के वासी हैं। हम सामूहिक समस्याओं को बारीकी से जानते हैं। समय के साथ बहुत कुछ शहर में बदला है। यह विद्युत लाइन जी का जंजाल बनी हुई थी। इसे हटाना जरूरी हो गया। इसलिए सरकार ने इस पर अहम निर्णय लिया। इस लाइन को हटाने में भी काफी खर्चा आया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित ये काम के होने से पूरे पटेल नगर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। लोगों का जीवन सुलभ होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि क्षेत्र के पार्षद सुभाष सिंगला का भी इस कार्य में विशेष योगदान है। वे लगातार इस कार्य के लिए फॉलोअप लेते रहे। क्षेत्र में विकास के कार्य कराने में वे सदा सक्रिय रहे हैं।
इस दौरान पार्षद सुभाष सिंगला, सुमेर सिंह तंवर, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अजय जैन, योगेश, एसएन शर्मा, सत्यनारायण, राजकुमार गुप्ता, मुकेश, संजय कौशिक, करण सिंह, बीएल यादव, कृष्ण यादव अन्य लोग मौजूद रहे। तार हटवाने की शुरुआत के अवसर पर क्षेत्र के योगेश, करण सिंह, मुकेश वर्मा, जवाहर सिंह, बनवारी लाल शर्मा, लाल चंद शास्त्री राव रामकुमार यादव, संतोष शर्मा, नरेश गुप्ता, सतीश रस्तोगी, डॉक्टर बीएल यादव  हरिप्रसाद, राव राजा राम यादव, सत्यनारायण शर्मा, चौधरी राधेश्याम, एसडीओ बिजली निगम पूनम चंद जेई, अन्य बिजली निगम का स्टाफ  तथा पटेल नगर के लोगों ने बिजली की बड़ी लाइन व टावरों के पटेल नगर से उतरवाने पर कोटि-कोटि अभिनंदन किया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading