शहर में सुविधाओं की मांग को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त से की मुलाकात
शहर में सुविधाओं की मांग को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त से की मुलाकात
-निवर्तमान, पूर्व पार्षदों व अन्य लोगों को भी लिया साथ
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने विभिन्न इलाकों की समस्याओं को लेकर नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। साथ ही कहा कि सभी समस्याओं को तय समय में दूर करके लोगों को राहत दी जाए। निगमायुक्त ने मौके पर ही अधीनस्थ अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करके रिपोर्ट करने को कहा।विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त पीसी मीणा के समक्ष क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों द्वारा दी गई समस्याओं की सूची को बारी-बारी से रखा और उनके निराकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे कहीं सफाई की समस्या है या कहीं पानी, सडक़, सीवरेज की। इन सभी को तय समय सीमा में दूर करके जनता को राहत दी जाए। लोग एक ही शिकायत को बार-बार लेकर ना आएं। पहली बार की शिकायत में ही उनका समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सफाई के मामले में स्वयं संज्ञान ले रहे हैं। उनके पास रिपोर्ट पहुंच रही है। इसलिए इस पर विशेष फोकस होना चाहिए। विधायक ने कहा कि गुरुग्राम अब महानगर बन चुका है। महानगर में सुविधाएं भी उसी स्तर की हों, इस पर सरकार ने पहले भी काम किया है और अभी भी कर रही है। सडक़ें, अंडरपास, फ्लाईओवर आदि का निर्माण करके शहर को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने का काम किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम होना चाहिए। दिल्ली के निकट होने के कारण गुरुग्राम पर पीएमओ तक नजर रहती है। यहां की बहुत सी चीजें दिल्ली से जुड़ी हैं। दिल्ली से जयपुर जाने वाला हाइवे गुरुग्राम से ही होकर जाता है। सरकार ने इस पर काफी ध्यान दिया है और विभिन्न स्थानों पर जाम लगने वाले प्वायंट्स को दुरुस्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि गुरुग्राम को और बेहतर किस तरह से बनाया जाए। गुरुग्राम में मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को परेशान नहीं होना चाहिए। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, योगेंद्र सारवान, अनूप सिंह, निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी, पंकज यादव, धर्मवीर बागोरिया, सुरेंद्र यादव, दिनेश यादव, विश्वजीत झा, मनोज भारद्वाज, कर्मवीर यादव, पवन समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.