विधायक सुधीर सिंगला शहर की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिले
विधायक सुधीर सिंगला शहर की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिले
-जलभराव, सीवरेज ब्लॉक, सफाई की समस्याओं के समाधान पर की चर्चा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शहर में जलभराव, सीवरेज, सफाई समेत विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि विष्णु गार्डन, राजेंद्रा पार्क, लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी, सेक्टर-9, 9ए, डीएलएफ, सेक्टर-26, 27, 29, शीतला कालोनी, अशोक विहार फेज-3, चकरपुर, नाथूपुर, मारुति विहार, सरस्वती विहार आदि क्षेत्रों में बरसात के कारण काफी जलभराव हुआ। वहां नाले, सीवर ब्लॉक हो गए हैं। सफाई भी दुरुस्त नहीं है। इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। निगमायुक्त पीसी मीणा ने इन सब समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने क्षेत्र में हर समस्या का समाधान लगातार कर रहा है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार का हर संभव यही प्रयास है कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा वासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। गुरुग्राम में बरसात में जो जलभराव हुआ, वह कुछ ही घंटों में प्रशासन के प्रयासों से निकाल दिया गया। सड़कों पर आवागमन सुचारू किया गया। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करके वहां पर भविष्य में जलभराव ना होने देने के लिए योजना पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन के साथ निजी कंपनियों से भी यह आग्रह किया है कि वे अपने परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को चालू रखें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कराएं। बरसात का पानी अधिक से अधिक जमीन में जाए, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। लाखों गैलन पानी बरसात में एकत्रित होता है। उस पानी का सदुपयोग होना चाहिए ना कि वह पानी नालों में बहना चाहिए। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें अपने बड़े प्लॉट आदि में भी यह सिस्टम बनवाना चाहिए। निगमायुक्त से मिलने के दौरान विधायक के साथ निवर्तमान पार्षद रमा रानी राठी, यशवंत शेखावत, अमित गोयल, अभिषेक गौर, आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.