Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

   विधायक सुधीर सिंगला ने विधानसभा में की गुरुग्राम के मुद्दों की पुरजोर पैरवी

22

   विधायक सुधीर सिंगला ने विधानसभा में की गुरुग्राम के मुद्दों की पुरजोर पैरवी

-चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए जल्द अस्पताल का हो निर्माण
-आयुद्ध डिपो के दायरे में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रोकने की मांग
-दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हाइवे पर अवैध कट भी बंद करने को कहा
– रेलवे स्टेशन व गुड़गांव विधानसभा का नाम गुरुग्राम करने की भी उठाई मांग

Reporter Madhu Theliveindia

गुरुग्राम। हर बार की तरह इस बार भी गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम की समस्याओं को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जल्द से जल्द अत्याधुनिक सिविल अस्पताल के निर्माण की बात कही, वहीं आयुद्ध डिपो के दायरे में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को भी रोकने की सिफारिश की। इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों को उन्होंने विधानभा के पटल पर रखा।
हरियाणा सरकार को मजबूत, ईनामदार सरकार बताते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी के समान अधिकारियों के लिए मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं और नौकरियों में पारदर्शिता तथा अंत्योदय का भाव ही मनोहर सरकार की जीत है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम से संबंधित विषयों पर कहा कि यहां अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल के लिए पुरानी बिल्डिंग के टूटने का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में अब जल्द ही नए अस्पताल के निर्माण की नींव रखने का कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द से जल्द करें, ताकि गुरुग्राम में रह रहे लाखों लोगों को सभी सुविधाओं से सुज्जित अत्याधुनिक अस्पताल में बेहतर उपचार मिले।    

सड़क सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट भी विस में की सांझा
विधायक ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी एक रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी विधानसभा में रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में करीब 6500 किलोमीटर क्षेत्र में प्रमुख सड़कों विशेषज्ञों ने सर्वे किया है। इसमें पता चला है कि हरियाणा की 218 प्रमुख सड़कों पर 255 बटकलेन, 377 दुर्घटना संभावित क्षेत्र और 1013 अवैध कट हैं। इसके अलावा 104 जगहों पर सड़कों पर रोशनी नहीं है और 725 जगहों पर सड़कों के डिजायन में कमी पाई गई है। यह चौंकाने वाली बात है। अगर यह वास्तविकता है तो फिर हमें इस पर सचेत होकर कदम उठाने की जरूरत है। क्योंकि हर साल हरियाणा में 5000 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान चली जाती है। विधायक सुधीर सिंगला ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से आग्रह किया कि वे इस विषय पर एक वैज्ञानिक टीम गठित करके इस सर्वे की वास्तविकता का भी पता लगाकर जल्द कार्यवाही करें। जहां कमी हो उसे दूर किया जाए।

आयुद्ध डिपो के दायरे में लोगों के ना तोड़ें मकान
विधायक ने आयुद्ध डिपो के दायरे में गुरुग्राम के उन लोगों की विधानसभा में पैरवी की, जो इस क्षेत्र में अपने मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई जमीन, मकान खरीदते समय जमीन के अधिकृत, अनाधिकृत के बारे में नहीं समझ पाता। लोग अपनी जीवनभर की कमाई को मकान बनाने में लगा देते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति है आयुद्ध डिपो के 300 मीटर दायरे में रहने वाले लोगों की। आयुद्ध डिपो के दायरे में पहले से बने हुए मकानों की तोडफ़ोड़ पर रोक के बावजूद कई बार नगर निगम के अधिकारी तोडफ़ोड़ करने पहुंच जाते हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब तक अदालत से वायु सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक इस समस्या को सुलझाने के लिए एक एक्शन प्लान बनाया जाए। जिसके तहत लोगों को अस्थायी बिजली के कनेक्शन व अन्य सुविधाएं दी जा सकें।

रेलवे स्टेशन व गुडग़ांव विस का नाम हो गुरुग्राम
विधायक सुधीर सिंगला ने गुडग़ांव के रेलवे स्टेशन का नाम गुरुग्राम करने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिले का नाम गुडग़ांव से गुरुग्राम हुए कई साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक रेलवे स्टेशन का नाम गुडग़ांव ही है। इसी तरह से गुरुग्राम विधानसभा का नाम भी गुडग़ांव ही है। उनकी सरकार से गुजारिश है कि रेलवे स्टेशन और गुडग़ांव विधानसभा का नाम गुरुग्राम किया जाए।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading