अलवर में प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में शामिल हुए विधायक सुधीर सिंगला
अलवर में प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन में शामिल हुए विधायक सुधीर सिंगला
-भूपेंद्र यादव के भारी मतों से जीत का किया दावा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला राजस्थान की अलवर लोकसभा पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। नामांकन से पूर्व सभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के भारी मतों से जीत का दावा किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भव्य सभा को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में विधायक के साथ पार्षद मनीष वजीराबाद, विष्णु मंगला, मदन गोपाल सिंगला, विश्वंभर शर्मा, ओमदत्त कटारिया, कृष्ण नंबरदार,महेश टिन्नी, राजबीर, सकूंतपाल नागर, सुरेश, ललित, पंकज दहिया, आरपी सिंह मेहर राणा, सुनील मेंबर, राजपाल (कालू), राजबीर मानेसर, व अन्य कार्यकर्ता साथ रहे। नामांकन सभा में पहुंची भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि लोगों का हुजूम भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव की जीत को सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर राज्य में पार्टी की मजबूती की वहां के विकास के काम गवाही देते हैं। जिस तरह से समग्र विकास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को अग्रणी राज्य बनाने के लिए काम किया, वह काबिले तारीफ है। पीएम मोदी ने देश को विकास के जिस रास्ते पर आगे बढ़ाया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। देश को आंतरिक रूप से भी मजबूत किया है और बाहरी रूप से भी मजबूत किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार लाने के लिए अब हम सबको एकजुट होकर काम करना है। किसी के बहकावे में नहीं आना। विपक्ष बरगलाने का काम करेगा, लेकिन हमें सकारात्मक सोच रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था रखते हुए भाजपा के पक्ष में ही मतदान करना है। विधायक ने कहा कि देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। नहीं तो यह सपना अधूरा ही रह जाएगा। देश में जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उससे यह तय हो चुका है कि तीसरी बार भी भाजपा सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।
Comments are closed.