Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विधायक सुधीर सिंगला ने राजस्थान के कार्यकर्ताओं में जोश भरा

11

विधायक सुधीर सिंगला ने राजस्थान के कार्यकर्ताओं में जोश भरा
-कार्यकर्ताओं से कहा, जनता को केंद्र की योजनाओं से कराएं अवगत

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अलवर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित अति महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। बैठक में राजस्थान के संगठन मंत्रीचंद्रशेखर, सिद्धार्थन, सांसद रमेश पोखरियाल, सांसद सुनीता दुग्गल, जिलर अध्यक्ष अशोक गुप्ता समेत जिला की संपूर्ण टीम बैठक में शामिल हुई।
संगठन मंत्री ने सभी विधानसभा पर एक-एक प्रमुख कार्यकर्ताओं की बात को सुना। जो कुछ बेहतर किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा की। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। इस दौरान विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी राजस्थान की जनता के बीच केंद्र की योजनाओं को लेकर जाएं। पड़ोसी राज्य हरियाणा की योजनाओं को लेकर जाएं। केंद्र सरकार द्वारा आम, गरीब आदमी को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उनसे जनता को रूबरू कराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता ले भी रही है। विधायक ने कहा कि राजस्थान में इस समय कांग्रेस की सरकार है, लेकिन यहां केंद्र सरकार की उज्जवला योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। उज्जवला योजना में 500 रुपये का सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब यह सिलेंडर 1100 रुपये में बिकता था, तब केंद्र सरकार ने 200 रुपये की सब्सिडी दी। अगस्त में 300 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी गई। इससे साफ है कि राजस्थान सरकार का इसमें कोई योगदान नहीं है। गैस सिलेंडर पर 600 रुपये तो केंद्र सरकार से राजस्थान सरकार ले रही है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी इस विषय पर जनता के बीच विस्तार से बता चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के बयान को आगे बढ़ाते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि राजस्थान सरकार के वेट नहीं घटाने के कारण यहां पर पेट्रोल-डीजल दूसरे राज्यों की तुलना में 11 रुपये महंगा है। यहां बीजेपी सरकार बनने के बाद लखनऊ की तरह पेट्रोल 96 रुपये लीटर हो जाएगा। सीएम अशोक गहलोत पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं, जो कि गलत है। सुधीर सिंगला ने राजस्थान की जनता से आग्रह किया है कि इस बार बदलाव करके प्रदेश के चहुुंमुखी विकास का रास्ता तैयार करें। कांग्रेस की सरकार ने योजनाओं के नाम पर जनता को सिर्फ बहकाया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading