विधायक सुधीर सिंगला ने चक्करपुर इलाके में पानी की पाइपलाइन का किया उद्घाटन
विधायक सुधीर सिंगला ने चक्करपुर इलाके में पानी की पाइपलाइन का किया उद्घाटन
-वर्षों से रुकी हुई पाइपलाइन को कराया दुरुस्त
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने चक्करपुर इलाके में पहुंचकर वर्षों से रुकी हुई पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने एक बुजुर्ग के हाथों नारियल तुड़वाया। इसके बाद विधायक ने चौपाल में इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने कार्यक्रम के संयोजक युवा कार्यकर्ता पंकज यादव के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम हम सबका है और हम सब गुरुग्राम के हैं। अपने शहर को बेहतर बनाने के लिए हम सबका दायित्व बनता है। हर नागरिक अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार, प्रशासन प्रयासरत हैं। गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा शहर है, जो दिल्ली के निकट होते हुए विकास के नए आयामों को छू रहा है। यहां अनेक छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण तय समय से भी कम समयसीमा में हुआ है। इन सड़कों के निर्माण से यहां का यातायात भी व्यवस्थित हो रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र में फ्लाईओवर, अंडरपास बनाकर सरकार ने यातायात जाम से मुक्ति दिलाने का काम किया है। बाजार के आसपास के क्षेत्रों में यातायात अधिक रहता है। वह भी कुछ ही दूरी में। इसके बाद चारों तरफ सड़कों खुली और बेहतर बनाई जा चुकी हैं। बाजार के निकट पार्किंग की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी। यहां पुराना रेलवे रोड पर सदर बाजार के निकट मल्टीलेवल पार्किंग का काम लगभग पूरा होने वाला है।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उनके निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निश्चित समय में सभी कार्यों को पूरा करवाया जाए। कार्यक्रम में साथ में महेश यादव, रोहताश, वीरेंद्र कुमार यादव, चंदरभान यादव, राम सिंह महिपाल, योगिंदर कुमार नंबरदार, राज गोपाल यादव, दल चंद, लक्ष्मीनारायण, जोगिंदर पाल, केशव राम, जगदीश महेंद्र सिंह, श्रीराम, ईश्वर सिंह, सोनू, मोहित, सौरव, अक्षय, विशाल, सुरेश, मोती, सरफराज, रंजीत, विनय पाठक समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.