Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विधायक सुधीर सिंगला ने किया बूस्टिंग स्टेशन का लोकार्पण

29

विधायक सुधीर सिंगला ने किया बूस्टिंग स्टेशन का लोकार्पण
-पानी की बचत करने के लिए जनता से किया आह्वान
-डार्क जोन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने को भी कहा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सूर्य विहार में एसटीपी प्लांट में नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन का लोकार्पण किया। इस प्लांट समूचे लक्ष्मण विहार इलाके में जल की आपूर्ति होगी।  
इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने जल की बचत करने का गुरुग्राम के लोगों से आह्वान किया। गुरुग्राम का जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। हम डार्क जोन में पहुंच गए हैं। इससे हमें बाहर आना होगा। इसलिए पानी की बर्बादी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। हमें अपनी पीढिय़ों के लिए पानी को सहेजना होगा। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो भविष्य में पछताने के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगेगा। विधायक ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आह्वान किया है कि जल संसाधन के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा भी बनें और स्वयं भी जल सहेजकर रखें। पहाड़ी क्षेत्रों में पानी संचयन के लिए बांध बनाए गए हैं। वहां पर पानी का संचयन करें। पानी की कीमत समझना जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड-10 की पार्षद शीतल बागड़ी, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, जुगल रैना, मंडल अध्यक्ष नितिन शांडिल्य, पतराम जांगडा, बलजीत सिंह, मनोज हुड्डा, अगस्त वशिष्ठ, राजपाल कलीरमन, अजीत साहू, अनिल बाबा, ईश्वर शर्मा, धर्मबीर पंवार, पप्पू दहिया, परमेश अग्रवाल, सतबीर जांगड़ा, सुखबीर शर्मा, सुभाष डिगरा, पद्माकर पाटिल, विष्णु शर्मा, टीके रथ, पवन, विनोद व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading