विधायक सुधीर सिंगला ने सोहना बार एसोसिएशन की ओर से भंडारे में बांटा प्रसाद
विधायक सुधीर सिंगला ने सोहना बार एसोसिएशन की ओर से भंडारे में बांटा प्रसाद
-समाज के हर वर्ग को धर्म-कर्म के कार्यों में भाग लेने को किया प्रेरित
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोहना बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित भंडारे में शिरकत की। उन्होंने वकीलों के साथ मिलकर लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान विधायक सुधीर सिंगला ने वकील मित्रों के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित राघव, सेकेट्ररी उमेश भारती, राजकुमार अवाना, एडवोकेट रजनीश अग्रवाल, एमपी भारती, सीपी शर्मा, सीएम खटाना, संदीप अग्रवाल, सतीश खटाना, सुनील वकील, अर्पित गर्ग व अन्य वकील मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वकालत बहुत ही महत्वपूर्ण पेशा है। इसमें वकील की नॉलेज और केसों की प्रभावी रूप से पैरवी ही व्यक्ति को न्याय दिलाती है। उन्होंने कहा कि जितना हो सके, पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाकर उन्हें राहत दिलाएं। विधायक सुधीर सिंगला ने यह भी कहा कि अदालतों में लंबित केसों का जल्द निपटारा कराने के लिए दोनों पार्टियां केस को लोक अदालतों में भी ले जा सकते हैं। वहां पर सुलभ न्याय मिलता है। काफी लोक अदालतें लगाई जा रही हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अधिवक्ता अपने पेशे के साथ समाज सेवा के कार्यों में इसी तरह से अग्रणी रहें। हमें अपने आसपास पर्यावरण में सुधार करने के भी काम करने चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। पेड़ों के बिना भी हमारा जीवन शून्य है। प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए जितने पेड़ लगाएं उतने कम हैं।
Comments are closed.