विधायक संदीप जाखड़ ने ढाणी चिराग का दौरा कर सुनी गांववासियों की समस्याएं
विधायक संदीप जाखड़ ने ढाणी चिराग का दौरा कर सुनी गांववासियों की समस्याएं
एस.टी.पी की पाइप लाइन के नवीनीकरण के लिए जल्द बनाया जाएगा प्रोजेक्ट – संदीप जाखड़
अबोहर,12 अप्रैल। स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ ने आज ढाणी चिराग में सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के साथ दौरा किया और गांववासियों की समस्याओं को सुना। जानकारी देते हुए श्री जाखड़ ने बताया कि पिछले कुछ समय से यहां के किसानों को एस.टी.पी की पाइप के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसलिए वे आज अधिकारियों संग मौका देखने आए है । उन्होंने बताया कि अबोहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी) का पानी जोकि सैयदावली सेमनाले में जिस पाइप के जरिए जाता है उस पाइप के हालात बहुत ही खराब है और पाइप कई जगह से टूट भी गई है। पाइप टूटी होने के कारण एक ही जगह पानी अधिक लगने से कुछेक किसानों की फसलें खराब हो रही है। श्री जाखड़ ने बताया कि उनकी इस समस्या को देखते हुए विभाग द्वारा टेंडर लगा दिए गए है और 21 तारीख को इसकी मुरम्मत के टेंडर खुल भी जायेंगे जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे पाइप के जर्जर हालातों के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे और इस 9 किलोमीटर लंबी पाइप के नवीनीकरण का भी प्रस्ताव भी पंजाब सरकार के समक्ष रखेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सरपंच राम लाल, सीवरेज बोर्ड के अधिकारी गगन, जेई शमिंदर सिंह, नीरज सचदेवा, साहिल मिगलानी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.