विधायक मामन खान ने नुहू जिले में सेक्टर न काटे जाने का मुद्दा उठाया
विधायक मामन खान ने नुहू जिले में सेक्टर न काटे जाने का मुद्दा उठाया
प्रधान संपादक योगेश
विधायक मामन खान ने नुहू जिले में सेक्टर न काटे जाने का मुद्दा उठाया
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में सेक्टर काटे गए हैं, नुहू जिले के तावडू में भी एक सेक्टर काटा गया है
मामन खान ने कहा कि नुहू जिले को छोड़कर सभी जिलों में सेक्टर है , सिर्फ हमारे जिले में कोई सेक्टर नहीं
तावडू में जमीन तो अधिग्रहण कर ली थी, लेकिन सेक्टर विकसित नहीं किया
जेपी दलाल ने कहा कि सेक्टर वहीं विकसित किया जाता है जहां लोग प्लॉट लेने के इच्छुक हो
मामन खान ने सरकार पर मेवात से भेदभाव के आरोप लगाए
मुख्यमंत्री ने जवाब दिया
वहां पर जमीन एक्वायर की हुई है ,वहां पर वायबिलिटी का विषय है
वहां पर अगर 50% लोग भी इंटरेस्टेड है प्लॉट लेने के तो वहां पर सेक्टर विकसित कर दिया जाएगा
गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने जिला अस्पताल का मुद्दा उठाया
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने दिया जवाब
गुरुग्राम के जिला अस्पताल को जीर्णोद्धार करके 500 बेड का अपग्रेड किया जाएगा
स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मंत्री को टोका आपके पास पूरी जानकारी नहीं है, कितनी सैंक्शन आई है
Comments are closed.