… एमएलए जरावता का ही जुनून, क्षेत्र में विकास-विकास-विकास
ग्रामींणो की जुबानी
… एमएलए जरावता का ही जुनून, क्षेत्र में विकास-विकास-विकास
मंडे को गाँव नखडोला में कई करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास
वाटर सप्लाई, सीवरेज, बुस्टिंग स्टेशन, अंडर ग्राउंड टैंक, जैसे प्रोजेक्ट
ग्रामींण शिकायतों का जरावता ने मोके पर अधिकारियों से समाधान कराया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। विकास विकास और विकास जब से सत्यप्रकाश जरावता पटौदी के एमएलए बने है, पटौदी विधानसभा के कोने-कोने से देहात से लेकर शहरी क्षेत्र से इन दिनो यही आवाज जनता जनार्दन के बीच से आ रही है । चाहे वह मानेसर को नगर निगम बनाने की बात हो या चाहे दर्जनों स्कुलो को अपग्रेड करवाने की बात हो या चाहे रोड या रस्ते के कार्याे की बात हो। एमएलए जरावता हर क्षेत्र में बिना किसर भेदभाव के विकास के कार्य करवा रहें है ।
इसी कड़ी में मंडे को गाँव नखडोला में एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने वाटर सप्लाई, सीवरेज, बुस्टिंग स्टेशन, अंडर ग्राउंड टैंक, बाउंड्री वाल, मैंन गेट, राइजिंग मेन, संपवेल, पंप हाउस, पाइपिंग मशीनरी, तालाब का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य और सिविल कार्य इत्यादी के कई करोड़ के कार्याे का शिलान्याश किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एमएलए सत्यप्रकाश जरावता का बड़े धूम धाम से स्वागत व अभिन्दन किया और उनके सामने कई समस्याएं रखी । जिनमे मुख्य रूप से गाँव में सफाई की समस्या, बिजली की समस्या और पानी की समस्या शामिल रही। इन शिकायतों का जरावता ने मोके पर अधिकारी बुलाकर समाधान किया । जरावता ने कहा की आज नखडोला में जिन कार्याे का शिलान्याश किया है, जल्द से जल्द इन्हे पूरा कर दिया जायेगा । इन कार्याे में मुख्य रूप से गाँव में सीवर का जाल बिछाना, गाँव में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन का कार्य, गाँव नखडोला में तालाब के नजदीक बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा । इस मोके पर नखडोला गाँव के सरपंच लक्ष्मण यादव, रवि यादव पूर्व सरपंच नखडोला, सरपंच सुंदरलाल सिकंदरपुर, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच मानेसर, संजय नखडोला, हरी सिंह नखडोला, खजान नखडोला, राहुल, राकेश, सतबीर, श्योनारायण, श्रीचन्द, केशु नाहरपुर, गाँव के गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।
तय समय पर ही फसल का भुगतान हो
इसके बाद एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने फर्रुखनगर अनाज मंडी का दौरा किया और कहा कि अपनी उपज बिक्री के लिए लाने वाले किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। खरीद एजेंसी के अधिकारी, मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। कोरोना महामारी के बाद पहली बार किसान बिना किसी डर भय के अपनी उपज अनाज मंडी में लेकर पहुच रहे है । तय समय पर किसानो की फसल की खरीद हो और तय समय पर ही फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए , इस बात का अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखे । इससे पहले फरुखनगर अनाज मंडी में बिक्री के लिए लाये गये गेहूं की ढेरो में से गेहूं को उठाकर गेहूं की गुणवत्ता को भी एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने परखा । इस मौके पर उन्होंने कहा कि वास्तव में अधिकारी सरकार का चेहरा होते है जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि केवल मात्र अधिकारियो को जो भी कमी संज्ञान में आती है, उनके समाधान के लिए अवगत कराते है ।
किसान व व्यापरी को न हो कोई परेशानी
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतिओ और कार्ययोजनाओ को अम में लाना अधिकारियो का ही काम और जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि गेहूँ की सरकारी खरीद के दौरान किसान व व्यापरी वर्ग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये । अनाज मंडी में गेहूं खरीद के दौरान काम करने वाले मजदूरो से भी एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने बात कि और उन्हें हो रही परेशानी के बारे में जानकारी ली, इस पर मजदूरो ने किसी भी प्रकार की परेशानी से मना कर दिया । यह सब हरियाणा सरकार की जीरो टोलरेंस और पारदर्शी निति का ही सुखद परिणाम है । इस मौके पर अजित सरपंच तिरपडी, ओमबीर गुगाना, अजित जोनियावास, पम्मी मेह्चाना, आनंद डुम्मा , बालकिशन फाजिलपुर, उपेन्द्र फाजिलपुर, रणधीर जोनियावास, दया राम दबोदा, जैन मेह्चाना , सोम चेयरमैन मेह्चाना, सोमबीर सरपंच, सूरजभान डुम्मा , विजय पाल दबोदा, मेहन्द्र आलमदी , सन्तु बिरहेडा , नरेश बसुंडा , कृष्ण पंडित फरुखनगर , ओमप्रकाश फरुखनगर , महाबीर फर्रुखनगर , श्री भगवान भोरा फर्रुखनगर, सुनील फर्रुखनगर, बीरबल सैनी , जगबीर खेड़ा खुरमपुर, विनोद सरपंच खुरमपुर, मुकेश खुरमपुर, ईश्वर खेड़ा खुरमपुर, रणधीर डूमा , माडू डूमा , मोनिका पंच डूमा इत्यादि कई गणमान्य मौजूद रहे ।
Comments are closed.