विधायक बिमला चौधरी को दो सत्र के लिए निलंबित किया जाए – पर्ल चौधरी
सदन में बोले गए अपशब्द के लिए बिमला लिखित में माफी मांगे
महिला होकर बेटी का उच्चारण करते दिया गया वक्तव्य असहनीय
महिला शिक्षा, महिला स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों की अनदेखी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान जिला गुरुग्राम की एकमात्र और पटौदी की दूसरी महिला विधायक बिमला चौधरी के द्वारा बोले गए अपशब्द अथवा गली विधायिका सहित समाज के लिए अस्वीकार्य हैं। जिस प्रकार से दहेज देने और लेने का उल्लेख करते हुए बेटी का उल्लेख करते गाली दी गई। यह सत्ता पक्ष की विचारधारा का भी सूचक है । इस पूरे प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव एवं पटौदी से चुनाव लड़ी कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने भाजपा विधायक विमला चौधरी को विधानसभा के आगामी दो सत्र के लिए निलंबित किया जाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है । यह बात उन्होंने पटौदी अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा दहेज प्रथम अथवा व्यवस्था को लेकर जिस प्रकार का उल्लेख विधानसभा में भाजपा नेत्री के द्वारा किया गया। यह किसी भी दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है । विधानसभा में जो कुछ भी भाजपा विधायक विमला चौधरी के द्वारा कहा गया। वह अब तेजी से आम लोगों के बीच वायरल होता जा रहा है । इस प्रकार के दहेज को कथित प्रोत्साहित करने और बेटी शब्द का गली के रूप में व्यंगात्मक रूप से सदन में रखा जाना पूरी तरह से संसदीय कार्यवाही ही है। उन्होंने कहा मौजूदा सत्र के दौरान विशेष रूप से सत्ता पक्ष के नेताओं के द्वारा हाउस में असंसदीय शब्दों अथवा भाषा का इस्तेमाल करते हुए हाउस की गरिमा से खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने कहा भाजपा नेत्री विमला चौधरी को देश की आधी आबादी महिला और बेटियों के द्वारा भी वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुना गया है। एक प्रकार से उन्होंने महिला वर्ग विशेष रूप से बेटियों को भी अपमानित करने का काम कर दिखाया।
कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने कहा विधानसभा में महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे महिला हित के मुद्दों पर बात रखी जानी चाहिए थी । लेकिन जो कुछ भी कहा और हाउस के पटल पर रखा गया, वह सभी के सामने है। उन्होंने कहा एक प्रकार से छोटे से वक्तव्य जिसे की विधायक विमला चौधरी के द्वारा चुटकुला बताया गया, उसके माध्यम से भाजपा की डबल इंजन सरकार के विकास पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। विमला चौधरी के मुताबिक दहेज के समान से भरी गाड़ी कीचड़ अथवा गारा में फसी ? तो सड़कों को सुधारने का काम भाजपा सरकार और भाजपा के नेताओं सहित मंत्रियों का ही है। एक तरफ तो भाजपा और भाजपा के नेता बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ के नारे लगा रहे हैं। दूसरी तरफ सामाजिक बुराई बनती जा रही दहेज व्यवस्था को प्रोत्साहित करते हुए बेटियों के नाम पर गाली देकर बेटियों को ही अपमानित किया जा रहा है । उन्होंने कहा विमला चौधरी को विधानसभा में अपने इस असहनीय और अससदीय वक्तव्य के लिए लिखित में भी माफी मांगनी चाहिए।
Comments are closed.