एक मई से मिशन अमृत सरोवर का विधिवत शुभारंभ होगा
एक मई से मिशन अमृत सरोवर का विधिवत शुभारंभ होगा
गांव मऊ, गढ़ी वाजिदपुर, हरियाहेड़ा व कालियावास में जल सरंक्षण कार्यक्रम
जिला में विभिनन गांवोंमें 75 तालाब एक साल में विकसित करने की योजना
जल सरंक्षण अभियान की सीएम खट्टर 1 मई को सोनीपत से करेंगे आरंभ
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिए गये संकल्पों में से 75 अमृत सरोवर की योजना को जिला में मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने प्रारंभिक सभी तैयारिया पूरी कर ली हैं। डीसी यादव गुरूवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाई गई बैठक में एक मई से शुरू हो रहे मिशन अमृत सरोवर को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा किए प्रबंधों से अवगत करा रहे थे। गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 1 मई को सोनीपत में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिशन अमृत सरोवर की विधिवत शुरुआत करेंगे, जिसका ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
गाँव मऊ में दो एकड़ में अमृत सरोवर
डीसी ने बताया कि गुरुग्राम जिला के सोहना, पटौदी व बादशाहपुर ब्लॉक में 4 स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोहना ब्लाक के गांव गढ़ी वाजिदपुर में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। यहां करीब 1.84 एकड़ क्षेत्र पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। सोहना ब्लॉक में दूसरा कार्यक्रम गांव हरियाहेड़ा में आयोजित किया जाएगा जहाँ पर गुरुग्राम के मंडल आयुक्त राजीव रंजन मुख्याथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे। डीसी यादव ने बताया कि इसी क्रम में पटौदी ब्लॉक में गाँव मऊ में करीब 2 एकड़ में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा जहाँ पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वहीं फर्रूखनगर ब्लॉक के गांव कालियावास में बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज़ के चौयरमेन राकेश दौलताबाद बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कालियावास गांव में 2 एकड़ क्षेत्र पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चारों आयोजन स्थल पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ साथ वहां 01 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा ले रहे है।
75 तालाबों का जीर्णाेद्धार-निर्माण किया जाएगा
बैठक के उपरांत डीसी ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिला में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 मई से मिशन अमृत सरोवर की शुरुआत की जाएगी। इस मिशन के तहत जिला में जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए एक साल में 75 तालाबों का जीर्णाेद्धार तथा निर्माण किया जाएगा। उन्होनें योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जल संरक्षण संबंधी समस्याओं का स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा जिसकी जल संग्रहण की क्षमता लगभग 10 हजार क्यूबिक मीटर होगी। इस मिशन के तहत विकास एवं पंचायत विभाग तथा हरियाणा पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी द्वारा संयुक्त रुप से काम किया जाएगा । इसके अलावा, पांच अन्य विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए योजना के तहत तालाब विकसित किए जाएंगे। जिन पांच अन्य मंत्रालयों द्वारा इस योजना के तहत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उनमें पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय शामिल हैं।
15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा
डीसी यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को मोबाइल ऐप पर अपलोड भी किया जाएगा। यह मोबाइल ऐप भास्कर आचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जियो इनफॉर्मेटिक्स द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पदम श्री अवॉर्ड विजेता, शहीदो तथा स्वतंत्रता सेनानियों के गांवो को प्राथमिकता दी जाएगी। तालाब का जीर्णाेद्धार होने उपरांत प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन संबंधित गांव के पदम श्री अवॉर्ड विजेता, शहीदों के परिजनों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों द्वारा वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 1-1 तालाब को संबंधित क्षेत्र के सांसद तथा 1-1 गांव विधायकों द्वारा गोद लेते हुए तालाब विकसित किए जाएंगे। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments are closed.