मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पटौदी की सफाई व्यवस्था पर असंतुष्ट दिखाई दिए
मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पटौदी की सफाई व्यवस्था पर असंतुष्ट दिखाई दिए
सड़क के साथ बने हुए नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज दिखे
पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर परिषद के अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे
सफाई अव्यवस्था तुरंत दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
पटौदी-गुरुग्रामहरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल आज औचक निरीक्षण करने के लिए पटौदी पहुंचे जहां पर उन्होंने शिव मूर्ति पार्क, सब्जी मंडी और पुराने कोर्ट के पास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए । उन्होंने शहर में जहां-जहां पर भी सफाई को लेकर अव्यवस्था है । उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के लिए स्थानीय अधिकारी और उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
सड़क के साथ बने हुए नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराज दिखाई दिए । आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से इन नालों की सफाई नहीं की गई है। जिस कारण से यह नाले गंदगी से भारी पड़े हैं और इन नालों का पानी रोड पर बहता रहता है। पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर परिषद के अधिकारी एक दूसरे का क्षेत्राधिकार बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन मंत्री ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी इन नालों की जल्द सफाई कराए ।
डेढ वर्ष बाद भी सफाई कर्मचारी नही बढ़े
पटौदी जाटोली मंडी नगरपरिषद को बने डेढ वर्ष बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों की संख्या नही बढ़ाई गई है। यहां हालात यह है कि न ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने की गाड़ियां बढ़ाई गई हैं । जबकि पटौदी हैली मंडी नगर पालिका सहित दस गांव जोड़कर नगरपरिषद का गठन किया गया है । कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से सफाई व्यवस्था कैसे दुरुस्त कर सकते हैं। शनिवार को पटौदी में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही सफाई व्यवस्था के लिये टेण्डर लगा दिये जाएँगे। क्योंकि नगरपरिषद पटौदी मण्डी कार्यालय द्वारा सफ़ाई वयवस्था हेतू दो केस ज़िला नगर आयुक्त गुरुग्राम को भेजे हुए हैं । उनकी स्वीकृति जल्द से जल्द हो जायेगी।
देखना है कि कब तक स्वीकृति मिलेगी
मन्त्री द्वारा भी डीएमसी गुरुग्राम को फ़ोन करके दोनों केसों को स्वीकृत करने बारे बोल दिया गया । अब देखना यह हैं कि कब तक इन दोनों कामों की स्वीकृति मिलती हैं और शहर में सफ़ाई व्यवस्था ठीक होती हैं । इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अमरदीप सिंह नगर निगम गुरुग्राम, एसडीएम पटौदी संदीप अग्रवाल, नगरपरिषद पटौदी मंडी के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल,एक्सन प्रवीन दलाल, पूर्व प्रधान चंद्र भान सहगल ,परिषद अभियंता नरेंद्र तनेजा,अनिल मलिक ,गुलशन,प्रदीप,अंकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.