सरकार द्वारा सोची समझी चाल के तहत बाजरा नही खरीदा जा रहा
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सोची समझी चाल के तहत बाजरा नही खरीदा जा रहा है। तीन काले कृर्षि कानूनों के कारण पहले से ही बर्बादी के कगार पर बैठे किसानों को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पूरे तरीके से बर्बाद करना चाहती है। श्री यादव ने कहा कि बाजरे की खरीद न्यूतम समर्थन मूल्य पर होनी चाहिए लेकिन बाजरे की सरकारी खरीद नही होने की वजह से किसानों का बाजरा मात्र 1200 रूपये में बिक रहा है। वहीं भावांतर भरपाई योजना के तहत मात्र 600 रूपये ही किसानों को मिल रहा है। सरकार की ओर से बाजरे की सरकारी खरीद बंद कर भांवातर भरपाई योजना के नाम पर 600 रूपये तय करना अन्नदाता के साथ विश्वासघात है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि पिछले साल बाजरे का न्यूतम समर्थन मूल्य 2200 रूपये के करीब था और इस बार किसानों का बाजरा मात्र 1200 रूपये में बिक रहा है और यदि 600 रूपये बोनस जोड भी ले तो भी मात्र 1800 रूपये हो होता है। एसे में अन्नदाता को तो भारी नुक्सान हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि कृर्षि के तीन काले कानूनों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इसी डर से किसान इतने समय से धरने पर बैठा हुआ है। यदि न्यूतम सर्मथन मूल्य की गांरटी नही मिलेगी तो किसान बर्बाद हो जाएगा। कैप्टेन अजय सिंह ने मांग करी है कि जल्द से जल्द किसानों के बाजरे की सरकारी खरीद हो और उचित भाव मिले। कैप्टेन अजय सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंति है। इस उपलक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी, गुरूग्राम प्रात 8 बजे सौहना चौक से प्रभात फेरी की शुरूवात करेगी। प्रभात फेरी सोहना चौक से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुरूग्राम में पंहूचेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रभात फेरी में पंहूचे।
Comments are closed.