इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के मजदूर की मौत, साथियों का चक्काजाम
इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के मजदूर की मौत, साथियों का चक्काजाम
इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट में लगे एक मजदूर की मंगलवार देर रात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके गुस्साए साथियों ने सुपर कारिडोर पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गई। इससे उन लोगों को परेशानी हो गई, जिन्हें एयरपोर्ट जाकर फ्लाइट पकड़नी थी। पुलिस ने समझा बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार घटना देर रात हुई। यहां पर काम में लगा मजदूर रंगलाल पिता फुर्जी 22 निवासी भानगढ़ रात को घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी टक्कर के बाद वह उछल कर बेरीकेटस पर गिर गया और उसका पांव भी धड़ से अलग हो गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को एमवाय भिजवाया। इधर उसके गुस्साएं साथियों ने सुबह टीसीएस चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मजदूरों का कहना था कि मेट्रो प्रोजेक्ट में पहले भी एक मजदूर की मौत हो गई थी। इसके अलावा कल हमारे इस साथी की मौत हो गई है। उसके स्वजन को मुआवजा दिया जाए।
चक्काजाम के कारण सुपर कारिडोर पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही दो थानों का बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने मजदूरों को समझाइश दी और चक्काजाम खुलवाया।
Comments are closed.