Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए मेट्रो परियोजना अहम: सुधीर सिंगला

13

गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए मेट्रो परियोजना अहम: सुधीर सिंगला
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम को दिया गया बड़ा तोहफा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए मेट्रो की यह नई परियोजना अहम और खास होगी। अगले चार साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही पुराना गुरुग्राम मेट्रो की सेवा से जुड़ जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गुरुग्राम की जनता आभारी है। इस पूरी परियोजना पर 5452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार का जो निर्णय लिया गया, वह ऐतिहासिक निर्णय है। वर्षों पूर्व दिल्ली की दहलीज लांघकर मेट्रो गुरुग्राम जरूर पहुंची, लेकिन उसका फायदा पुराने गुरुग्राम को नहीं हुआ। अब तक यहां के लोगों को हुडा सिटी सेंटर या एमजी जाकर मेट्रो लेनी पड़ती है। जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह अच्छा निर्णय लिया है कि पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ा जाए। विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि अब यह मेट्रो लाइन नए से पुराने गुरुग्राम को जोड़ते हुए वापस नए गुरुग्राम को दूसरी दिशा यानी सरहौल बॉर्डर से ठीक पहले जोड़ेगी। आगे साइबर सिटी इसका अंतिम स्टेशन होगा। नया मेट्रो रूट 28.50 किलोमीटर लंबाई का होगा। इस रूट पर (हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक) कुल 27 स्टेशन होंगे। हुडा सिटी सेंटर से पिलर पर ही यह मेट्रो आगे बढ़ेगी और अंतिम स्टेशन साइबर सिटी तक पिलर पर ही होगी। कहीं पर मेट्रो अंडरग्राउंड नहीं होगी। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम की जनता के करीब यह मेट्रो यहां बेहतर कनेक्टिविटी का साधन बनेगी। नए रोजगार यहां सृजित होंगे। गुरुग्राम का यह बहुत बड़ा सपना था, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिया है। अब यहां सड़कों और मेट्रो का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो और रैपिड मेट्रो संचालित की जा रही है। दिल्ली मेट्रो के विस्तार से अब यह मेट्रो का नया रूट तय किया गया है, जो कि नए व पुराने गुरुग्राम में ही होगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading