शीतला अष्टमी पर संदेश
शीतला अष्टमी पर संदेश
मित्रों!शीतला अष्टमी को बसोड़ा भी कहा जाता है।शीतला माता के हाथों में झाड़ू,सूप, नीम,कलश और वाहन गधा है।आज के दिन इनको बासी भोजन चढ़ाने की परम्परा है।
संदेश:- गर्मी शुरू होने से पहले बासी भोजन चढ़ाने के पीछे शिक्षा है कि पिछले दिनों सर्दियों में बचा खुचा बासी भोजन भी खाते रहे लेकिन आगे गर्मी के मौसम में बासी भोजन नुकसान पहुंचा सकता है अतः अब बासी भोजन को मां के अर्पण कर दें।एक हाथ में झाड़ू सफाई स्वच्छता,दूसरे हाथ में नीम जोकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ खून साफ करने के साथ घरेलू उपचार में महत्वपूर्ण औषधि है।तीसरे हाथ में सूप जोकि अन्न शुद्धता एवम कलश जोकि अमृत का प्रतीक है।
Comments are closed.