मेधावी विद्यार्थी इसी माह होंगे पुरस्कृत, 68 टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप; स्मार्ट फोन और धनराशि
झारखंड: मेधावी विद्यार्थी इसी माह होंगे पुरस्कृत, 68 टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप; स्मार्ट फोन और धनराशि
रांची : राज्य सरकार ने पुरस्कृत होने वाले 2022 के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स की सूची तैयार कर ली है। तीनों बोर्ड के कुल 68 मेधावी विद्यार्थियों की सूची तैयार करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
इनमें जैक बोर्ड के 25, आइसीएसई के 23 तथा सीबीएसई के 20 टॉपर्स लाभुकों में शामिल हैं। इन सभी को इसी माह आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
लैपटाप, स्मार्टफोन के अलावा चेक से मिलेगी धनराशि
सभी मेधावियों को लैपटाप, स्मार्ट फोन के अलावा धनराशि चेक के माध्यम से प्राप्त होगी। इसके तहत प्रत्येक संकायों में राज्य स्तर पर प्रथम टापर को तीन लाख, दूसरे स्थान पर रहनेवाले को दो लाख तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाले मेधावी छात्र या छात्रा को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।
Comments are closed.