Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मानसिक संतुलन और दृढ़ निश्चय ही सबसे बड़ा हथियार – कर्नल एसके कौशिक

4

मानसिक संतुलन और दृढ़ निश्चय ही सबसे बड़ा हथियार – कर्नल एसके कौशिक

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला में एनसीसी का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप आरंभ

एनसीसी ट्रेनिंग के लिए कैंप में आर्मी, नेवल और एयर विंग के कैडेट्स पहुंचे

एनसीसी ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण सहित अनुशासित बनाना

फतह सिंह उजाला

 बोहड़ाकला / पटौदी । मिजोरम के राज्यपाल एवं पूर्व सेना अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार सिंह की ननिहाल जिला गुरुग्राम के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में एनसीसी का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप कर्नल एसके कौशिक के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया। पांचवी हरियाणा एनसीसी बटालियन के इस 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में विभिन्न जिलों के 600 एनसीसी कैडेट्स बॉयज एवं गर्ल्स विभिन्न प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण लेने के लिए शामिल हुए हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस एनसीसी ट्रेनिंग कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला में आरंभ हुए वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडर कर्नल एसके कौशिक ने कहा

जीवन में सफलता और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मानसिक संतुलन और दृढ़ निश्चय ही सबसे बड़ा हथियार है। वास्तव में हिम्मत, हौसला और विल पावर ही जीवन में सफलता की गारंटी कहा जा सकता है । उन्होंने कहा युवाओं को मौजूदा और समय में और भविष्य की जरूरत को देखते हुए सैन्य प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। सैन्य प्रशिक्षण का एक नहीं, जीवन में अनेक लाभ और उपयोग होता है । सैन्य प्रशिक्षण से हमें सबसे पहले समय और अनुशासन के महत्व के विषय में पता चलता है। सफलता अथवा कामयाबी के लिए इन दोनों का हमारे जीवन में होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एनसीसी यूनिट उपलब्ध है । जो भी युवा छात्र अथवा छात्रा सैन्य प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग की इच्छुक हो । वह अपनी पसंद की एनसीसी यूनिट आर्मी, नेवल या एयर विंग को ज्वाइन कर सकते हैं । सैन्य प्रशिक्षण से हमारे जीवन में एक अलग ही प्रकार का आत्मविश्वास बनकर हमें और अधिक मानसिक रूप से मजबूती प्राप्त होती है।

एनसीसी ट्रेंनिंग केंपस परिसर मैत्री इंटरनेशनल स्कूल में लेफ्टिनेंट कर्नल एडम ऑफिसर रविंद्र कुमार राघव ने प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कैडेट्स को गर्मी का मौसम देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा गर्मी में पसीना अधिक आता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया सभी कैडेट्स को इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा , जिस प्रकार की ट्रेनिंग आर्मी में दी जाती है । इस दौरान हथियार चलाना अथवा फायरिंग करना, हथियारों को खोलने और बांधना, मैप रीडिंग करना, दिशा की पहचान करना, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना, विभिन्न प्रकार के पजल्स की पहचान किया जाना, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में अपने आप को तैयार करना व अन्य प्रकार के प्रशिक्षण शामिल हैं । उन्होंने कहा युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए ट्रेनिंग कैंप के दौरान ही विभिन्न प्रकार के खेल वॉलीबॉल, फुटबॉल,  खो- खो, बास्केटबॉल और  कैडेट्स की अन्य रुचि के मुताबिक  खेल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर सूबेदार मेजर वीएस शेखावत, जीएसओ सुमन, नायक सूबेदार त्रिलोक सिंह तथा एनसीसी के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading