कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में बढ़ाई जा सकती है सदस्यता फीस, CWC के लिए प्रियंका को लड़ना होगा चुनाव
कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में बढ़ाई जा सकती है सदस्यता फीस, CWC के लिए प्रियंका को लड़ना होगा चुनाव
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्ण अधिवेशन से पहले कांग्रेस पार्टी के फंड को बढ़ाने और कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ फिर से जोड़ने के लिए कुछ संगठनात्मक परिवर्तनों को अंतिम रूप दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, इसके तहत राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के लिए 100 रुपये सदस्यता शुल्क को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इसमें से 400 रुपये विकास शुल्क और 300 रुपये पार्टी पत्रिका संदेश के लिए होंगे. वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की सदस्यता के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
Comments are closed.