गुरुग्राम में हुई सम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक
गुरुग्राम में हुई सम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा जिले में जारी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में 500 नये परिवारों को जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस कार्य के लिए गुरुग्राम को 12 भागों में विभाजित कर सदस्यता प्रभार व सामग्री दे दी गई। न्यू पालम विहार में यह बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विशेष रूप से हरियाणा कला परिषद् के पूर्व निदेशक अजय सिंघल, हरियाणा व्यापार प्रकल्प संयोजक और विहिप के वरिष्ठ नेता ईश्वर मित्तल, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष और आरडब्लूए सेक्टर-15 के पूर्व प्रधान अमित गोयल, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट धीरज गुप्ता, प्रदेश सचिव विकास गुप्ता और समाजसेवी एवं भाजपा नेता अशोक गुप्ता शामिल रहे। सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूरे विश्व में फैले हजारों अग्रवाल संगठनों का एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है। विशेष बात यह है कि संस्था द्वारा 100 करोड़ की लागत से विश्व का सबसे बड़ा कुल देवी आराध्य महालक्ष्मी जी का मन्दिर अग्रोहा शक्तिपीठ मन्दिर परिसर में बनने जा रहा हैं। जिसका भूमि पूजन और शिलान्यास अग्रोहा शक्तिपीठ परिसर में 17 जुलाई को होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर जारी है।
बैठक में सभी की सहमति से इस सत्र में 500 नये सदस्यों का बड़ा समूह जिले में जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें पूरे गुरुग्राम को 12 भागों में विभाजित कर उनका प्रभारी कर्मवीर, शहरी जिला अध्यक्ष अजय जैन, गिरीश सिंगला, गौरव मंगला, आशीष गुप्ता, हेमंत गुप्ता, अमित गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, सन्त कुमार, सचिन जिन्दल, रवि अग्रवाल, रितेश गर्ग और संजय गोयल को जिम्मेदारियां देकर उनको सामग्री वितरित कर दी गई है।
Comments are closed.