हिसार / हरियाणा के पूर्व CM-बीरेंद्र की मुलाकात:हुड्डा ने कहा- ये मेरे भाई, हमारे राजनीतिक फैसले अलग, पूर्व मंत्री ने टोका- अभी फैसले लिए कहां
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी रहे, लेकिन हाल ही में एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों ने जिस गर्मजोशी से हाथ मिलाया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ नई खिचड़ी पक रही है।
दोनों नए राजनीतिक समीकरण बना रहे हैं। बीरेंद्र सिंह 23 मार्च को जींद में रैली करने जा रहे हैं, इसमें कुछ नए राजनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं। हुड्डा और बीरेंद्र ने मिलते ही एक दूसरे से हाथ मिलाया। हुड्डा ने कहा कि पहले ये मेरे भाई हैं। फिर दोस्त भी रहे। हालांकि मेरे राजनीतिक फैसले अलग हैं और इनके राजनीतिक फैसले अलग होते थे।
हुड्डा की बात काटी
हुड्डा की बात को बीच में काटते हुए बीरेंद्र सिंह बोले अभी राजनीतिक फैसले लिए कहा हैं। यह सुनते ही हुड्डा ने बीरेंद्र के गाल पर हाथ लगाकर उनको गले लगा लिया। दोनों खूब हंसे। ये नजारा देखकर कार्यकर्ता बोले कि कितनी बड़ी खबर है। ये यादगार तस्वीर है। इसके बाद हुड्डा ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बीरेंद्र ने कहा कि वे जा रहे हैं। हुड्डा बीरेंद्र को एक ओर ले गए।
Comments are closed.